बजरंगी भाईजान की मुन्नी यानी Harshaali Malhotra हो गई हैं बड़ी, जन्मदिन पर वीडियो किया शेयर
हर्षाली आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की हैं. जिसमें वो घर में जन्मदिन मनाती दिखाई दे रही हैं. जिसमे हर्षाली का लुक देखते ही बन रहा है.
सलमान खान (Salman Khan) की हिट फिल्मों में से एक बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) आज भी फैंस को बेहद पसंद आती है. फिल्म की कहानी से लेकर इसके कलाकार तक सभी ने दर्शकों के दिल को छूआ था. इस फिल्म की नन्ही कलाकार हर्षाली मल्होत्रा का काम भी सभी खूब पसंद आया था. फिल्म में मुन्नी का किरदार निभाकर उन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही सभी के दिल में जगह बना ली थी. हालांकि इस फिल्म के बाद हर्षाली अभी तक किसी फिल्म में नजर नहीं आई. लेकिन सोशल मीडिया पर वो आए दिन नए नए पोस्ट करते रहती हैं.
ऐसे में हर्षाली आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की हैं. जिसमें वो घर में जन्मदिन मनाती दिखाई दे रही हैं. जिसमे हर्षाली का लुक देखते ही बन रहा है. इस फोटो में हर्षाली पिंक कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. वीडियो में हर्षाली केक काटते हुए दिखाई दे रही हैं. हर्षाली का ये लुक देखते बन रहा है. क्योंकि नन्ही हर्षाली अब पहले से काफी बड़ी हो चुकी हैं और पहली नजर में उन्हें पहचान पाना मुश्किल है.
वैसे हर्षाली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि बजरंगी भाईजान के बाद उन्हें कई प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए थे उन्हें साउथ से भी ऑफर आए थे. लेकिन कोई रोल ऐसा नहीं था जो उन्हें पसंद आए. जैसा उन्हें मुन्नी का आया था. ऐसे में उन्होंने उसे रिजेक्ट कर दिया था.