आयुष्मान की 'बधाई हो' के सामने नहीं टिक पाई अर्जुन की 'नमस्ते इंग्लैंड', जानें पहले दिन की कमाई
इस हफ्ते दो फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है- 'नमस्ते इंग्लैंड' और 'बधाई हो'. हम दोनों ही फिल्मों के रिव्यूज आपके लिए पेश कर चुके हैं.
इस हफ्ते दो फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है- 'नमस्ते इंग्लैंड' और 'बधाई हो'. हम दोनों ही फिल्मों के रिव्यूज आपके लिए पेश कर चुके हैं. जहां 'नमस्ते इंग्लैंड' हमारी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, वहीं 'बधाई हो' ने हमें काफी प्रभावित किया. अब दोनों फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन्स सामने आ चुके हैं. 'बधाई हो' के सामने 'नमस्ते इंग्लैंड' जरा भी टिक नहीं पाई है. पहले दिन 'बधाई हो' ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 7. 29 करोड़ की कमाई की है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस आकड़े के बारे में जानकारी दी है.
'नमस्ते इंग्लैंड' की बात करें तो पहले दिन यह फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की खबर के मुताबिक इस फिल्म ने तकरीबन 1.75 करोड़ कमाए है.
यह भी पढ़ें: - Namaste England Movie Review: अर्जुन और परिणीति की इस लव स्टोरी में लॉजिक ढूंढना है बेकार
बता दें कि फिल्म 'बधाई हो' में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई है. साथ ही फिल्म में नीना गुप्ता और गजराज राव भी अहम भूमिका में है. इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है. 'नमस्ते इंग्लैंड' की बात करें तो अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह ने किया है. यह फिल्म 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल है. अब देखना होगा कि पहले वीकेंड पर दोनों फिल्मों का प्रदर्शन कैसा रहेगा. यह भी पढ़ें:- Badhaai Ho Review: बेहद एंटरटेनिंग है ये फैमिली ड्रामा फिल्म, कहानी में छुपा है गहरा संदेश