फिल्म: बधाई हो
कास्ट: आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, गजराज राव, नीना गुप्ता और सुरेखा सिकरी
निर्देशक: अमित रविंद्रनाथ शर्मा
कहानी: 'बधाई हो' इस फिल्म के टाइटल में ही इसकी कहानी को कम शब्दों में बताने की कोशिश की गई है. जैसा की हम जानते हैं कि इंडियन फैमिलीज में घर में संतान के जन्म पर 'बधाई हो' कहा जाता है. फिल्म की कहानी भी इसी के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में आयुष्मान खुराना मॉम(नीना गुप्ता) एक बार फिर बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इसी बात से आयुष्मान, उनके पिता (गजराज राव), उनकी दादी (सुरेखा सिकरी) और उनका भाई जुना (राहुल तिवारी) हैरान हैं. आयुष्मान अपने माता पिता से इस बात से नाराज हैं क्योंकि जिंदगी के इस पड़ाव में अब वो एक बार फिर माता पिता बनने वाले हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि इस बात के चलते आयुष्मान, उनके पेरेंट्स और परिवार को समाज में हर जगह किस तरह से शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. ये तो हो गई फिल्म की कहानी का मुख्य हिस्सा. दूसरी ओर इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी हैं जो आयुष्मान की गर्लफ्रेंड की भूमिका ने हैं. जहां आयुष्मान का परिवार मिडिल क्लास साधारण बैकग्राउंड से है वहीं सान्या एक मॉडर्न डे गर्ल हैं. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में बताया गया है कि आज के दौर में भी किस तरह से एक उम्र के बाद बच्चे पैदा करने की बात को शर्मिंदगी की नजरों से देखा जाता है और इसे साधारण रूप से स्वीकार नहीं किया जाता. फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के माध्यम से लोगों को मैसेज भी दिया है कि इन मामलों में हमें अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है.
अभिनय: इस फिल्म में वैसे तो आयुष्मान और सान्या लीड रोल में हैं लेकिन यहां उनकी दादी का किरदार निभा रहीं सुरेखा सिकरी ने अपनी एक्टिंग से सभी का ध्यान आकर्षित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी हैं. उनकी एक्टिंग कुछ इस तरह की है कि देखने वाला व्यक्ति भी इससे काफी हद तक जुड़ पाएगा. एक बार फिर आयुष्मान अपने स्वीट और इनोसेंट में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनका काम शानदार है. कुछ सीन्स में भले ही वो सीरियस रूप में नजर आ रहे हो लेकिन उनकी एक्टिंग से दर्शक खूब हंसेंगे और साथ ही उनकी प्रेजेंस को एन्जॉय करेंगे. बात करें नीना और गजराज राव की, तो उनकी एक्टिंग भी लाजवाब है. उनकी एक्टिंग में कहीं भी कमी नजर नहीं आती और वो एक टिपिकल कपल के रूप में अपने आप को पेश करने में सफल हुए हैं.
म्यूजिक: इस फिल्म का म्यूजिक भी काफी सुंदर है. लेकिन हां, ये जरूर कहेंगे कि इसके गाने उतने शानदार भी है कि आप उसे हमेशा सुनना पसंद करेंगे. फिल्म के सॉन्ग्स आपको फिल्म देखने तक ही पसंद आएंगे. हालांकि फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'बधाइयां' बेहद मजेदार है और आसानी से ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींचता है.
फिल्म की खूबियां: अमित रविंद्रनाथ की ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म का फर्स्ट हाफ जहां कॉमेडी और मजेदार डायलॉग से भरा है वहीं इसका सेकंड हाफ इमोशन और गंभीरता से भरा हुआ है. फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के माध्यम से मनोरंजन के साथ ही समाज को खूबसूरत संदेश भी दिया है. फिल्म की कहानी, इसकी सेटिंग और इसके एक्टर्स का काम को देखने के बाद आप काफी हद तक इस फिल्म को रिलेट कर पाएंगे. फिल्म की स्टोरी बेहद आम है और ऐसे किस्से समाज के हर कोने में देखने को मिलते हैं. लेकिन जिस तरह से मेकर्स ने विषय को पकड़कर इसे कहानी में पिरोहकर दर्शकों के सामने पेश किया है, ये बेहद लाजवाब है. इसी के साथ खास बात ये भी है कि मेकर्स ने इस फिल्म को किसी भी रूप से अश्लीन या गलत तरह से पेश नहीं किया है. इन चीजों पर काफी ध्यान दिया गया है जिसके चलते ये मूवी आप अपने परिवार के साथ बेफिकर रहकर देख सकते हैं.
फिल्म की खामियां: इस फिल्म की कहानी थोड़ी मूविंग है. मेकर्स ने इस फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस जैसे सभी एलिमेंट्स को पेश तो किए हैं लेकिन इन सबको को परफेक्ट रूप से सेट करने में इस फिल्म के पेस पर भी असर पड़ा है.इसी के साथ फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो इसपर और बढ़िया काम किया जा सकता था. इन मामले में फिल्म पीछे रह गई है.
कुलमिलाकर अगर बात करें, तो इस फिल्म की कहानी हर प्रकार की ऑडियंस के दिल को भा जाएगी. फिल्म में सादगी है और यही इसकी खासियत भी. इसकी कहानी ही ऐसी है कि हर कोई इससे जुड़ सकेगा. ये फिल्म आपको मनोरंजन के साथ एक फैमिली फीलिंग का एहसास कराती है. फिल्म को बड़े ही सुंदर रूप से बनाया गया है. एक तरफ जहां हमें इस फिल्म ने खूब प्रभावित किया है वहीं आपको भी बस यही कहना चाहेंगे कि आपको ये फिल्म एक बार नहीं बल्कि कई बार देखनी चाहिए.