
Babil Khan Opts Out: बॉलीवुड अभिनेता बाबिल खान और निर्देशक साईं राजेश के बीच हुए ऑनलाइन विवाद के कुछ ही दिनों बाद बाबिल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को जानकारी दी है कि वह अब उनकी अपकमिंग फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. बाबिल ने यह फैसला अपनी मेंटल हेल्थ को प्राथमिकता देने और खुद के लिए थोड़ा समय निकालने के उद्देश्य से लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबिल खान को तेलुगू फिल्म 'बेबी' के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभानी थी. इस प्रोजेक्ट को लेकर फैंस में काफी उत्साह था, लेकिन अब बाबिल ने इससे अलग होने का निर्णय लिया है.
इंस्टाग्राम पोस्ट में बाबिल ने लिखा - "साईं राजेश सर के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा, लेकिन कुछ अनफॉरसीन सिचुएशंस के चलते यह सफर जारी नहीं रह पाया. मैं फिलहाल कुछ समय का ब्रेक ले रहा हूं और फिल्म की पूरी टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं." इस भावुक पोस्ट में बाबिल ने यह भी कहा कि उनके और फिल्म टीम के बीच अब भी गहरा सम्मान और प्रेम बना हुआ है, और वह भविष्य में फिर साथ आकर "मैजिक" क्रिएट करेंगे.
बाबिल खान ने छोड़ी साईं राजेश की फिल्म:
View this post on Instagram
बाबिल के इस फैसले पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोग उनके फैसले का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ को इस प्रोजेक्ट से उनकी दूरी निराशाजनक लग रही है. बहरहाल, बाबिल खान का यह कदम एक सकारात्मक उदाहरण है कि कैसे आज की युवा पीढ़ी अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सजग हो रही है.