इरफान खान के निधन के बाद बेटे बाबिल ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक नोट, कहा- अभी मेरे पास शब्द नहीं है

साल 2018 में इरफान खान (Irrfan Khan) को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. जिसके बाद इसके इलाज के लिए इरफान खान लंदन गए. जहां वो करीब साल भर रहें

इरफान खान और बाबिल (Image Credit: Instagram)

बुधवार यानी 29 अप्रैल को जैसे ही ये खबर आई कि इरफान खान (Irrfan Khan) इस दुनिया में नहीं रहें फैंस समेत पूरी इंडस्ट्री के होश उड़ गए. इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर के चले जाने से हर कोई सदमे में था. इरफान की मौत से सबसे बड़ा दुखों का पहाड़ उनके परिवार पर टूटा. ऐसे में इरफान खान बेटे बाबिल खान ने सोशल मीडिया के जरिये सभी के सामने दिल की बात रखी है. सोशल मीडिया पर लगातार लोगों की तरफ से मिल रहे सपोर्ट को देख बाबिल (Babil Khan) ने ये नोट लिखा.

बाबिल ने इंस्टा स्टोरी में लिखा कि मेरे प्यारों दोस्तों, आपके तरफ से मिल रही संवेदनाओं के लिए आभारी हूं. हालांकि इस समय मैं रिप्लाई करने की स्थिति में नहीं हूं. आप समझ रहें होंगे. मैं आप सभी को रिप्लाई करूंगा, लेकिन अभी नहीं. शुक्रिया.

बेटे बाबिल की तरफ इरफान की पत्नी सुतपा सिकदर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी भावना व्यक्त की. उन्होंने लिखा कि हमने कुछ खोया नहीं बल्कि हासिल किया है.

आपको बता दे कि साल 2018 में इरफान खान (Irrfan Khan) को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. जिसके बाद इसके इलाज के लिए इरफान खान लंदन गए. जहां वो करीब साल भर रहें और फिर भारत लौटे थे.

Share Now

\