Baazaar Quick Movie Review: बेहद रोचक है सैफ अली खान की इस फिल्म की कहानी, रोहन मेहरा का शानदार अभिनय
फिल्म 'बाजार' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

सैफ अली खान की फिल्म 'बाजार' 26 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह, राधिका आप्टे और रोहन मेहरा अहम भूमिका में हैं. गौरव चावला ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. इस वक्त हम इस फिल्म के प्रेस शो में मौजूद हैं और आपके लिए 'बाजार' के फर्स्ट हाफ का रिव्यू लेकर आए हैं.

फिल्म की कहानी रिज़वान (रोहन मेहरा) और शकुन कोठारी (सैफ अली खान ) के बारे में हैं. शकुन कोठारी एक सफल व्यापारी है लेकिन उसके व्यापार करने के तरीके काफी गलत हैं. रिजवान, शकुन को अपना भगवान मानता है और उसी की तरह बनना चाहता है. इसलिए वह इलाहाबाद से मुंबई आता है. फिल्म में शेयर बाजार की उथल पुथल को दिखाया गया है. पहला हाफ बेहद रोचक है और स्क्रीन पर से नजरें हटा पाना मुश्किल होता है. सैफ अली खान और रोहन महरा का अभिनय दमदार है. राधिका आप्टे और चित्रांगदा ने भी अपने किरदार बखूबी निभाए हैं. फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर भी शानदार है. पहले हाफ ने हमें काफी प्रभावित किया है और दूसरे हाफ के लिए उत्सुकता और बढ़ा दी है.

हम आशा करते हैं कि फिल्म 'बाजार' का शॉर्ट रिव्यू आपको पसंद आया होगा. फिल्म की पूरी समीक्षा के लिए हमारे साथ बने रहे.