डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म RRR की रिलीज डेट आई सामने, इस खास दिन होगी रिलीज

आरआरआर फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो आज उनका इंतजार ख़त्म हो चूका हैं. फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की हैं. फिल्म दशहरे के मौके पर 13 अक्टूबर 2021 में बड़े परदे पर रिलीज होगी.

आरआरआर फिल्म (Photo Credits: Twitter)

बाहुबली फेम एस एस राजामौली (S. S. Rajamouli) की बहुचर्चित फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का सभी चाहनेवाले बेसब्री इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होने के बाद फिल्म ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म में साऊथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (N. T. Rama Rao Jr.) और रामचरण (Ram Charan) पहली बार एकसाथ काम करते नजर आएंगे. वहीं बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn)और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी इस फिल्म में अहम रोल निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो आज उनका इंतजार ख़त्म हो चूका हैं. फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की हैं. फिल्म दशहरे के मौके पर 13 अक्टूबर 2021 में बड़े परदे पर रिलीज होगी.

'आरआरआर' फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट की घोषणा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, " 13 अक्टूबर को भारतीय सिनेमा में अग्नी, वायु और जल का मिलन होगा जो पहले कभी ऐसे दिखाई नहीं गया. भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ा सहयोग एक यादगार अनुभव देने के लिए तैयार है !!! "  इस कैप्शन के साथ उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर किया हैं जिसमें रामचरन घुड़सवारी करते नजर आ रहे हैं वहीं और जूनियर एनटीआर बाइक पर सवार हैं. फिल्म का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हैं. यह भी पढ़े: Alia Bhatt ने फिल्म ‘RRR’ की शूटिंग की शुरू, अजय देवगन, रामचरण और जूनियर NTR आएंगे नजर 

बता दें की एस एस राजामौली की यह फिल्म दो महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है. यह कहानी सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म हैं.  यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलगु और अन्य भाषाओँ में रिलीज होगी. यह एस एस राजामौली की बिग बजेट यानि 300 -400 करोड़ का हैं.

Share Now

\