आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने साइकिलिंग के प्रति जताया अपना प्यार
ताहिरा कश्यप (Photo Credits: Instagram)

कोरोनावायरस महामारी के चलते देश भर में लगाए गए लॉकडाउन में कुछ ढील दी गई है. ऐसे में फिल्मकार-लेखिका ताहिरा कश्यप खुराना (Tahira Kashyap Khurana) मुंबई की सड़कों पर साइकिल की सवारी करने निकल पड़ी हैं. ताहिरा कहती हैं, "मैं साइकिलिंग को एक स्पोर्ट के रूप में लेती हूं और साथ ही खुद को तनावमुक्त रखने के लिए भी इसका सहारा लेती हूं. मैंने महसूस किया कि मैं उन्हीं सड़कों, पेड़ों और घरों को एक अलग नजरिए से देख रही हूं. मुझे प्रकृति की वह खूबसूरती नजर आ रही है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं सराहा है. यह किसी थेरेपी से कम नहीं है.

पहले इसका तात्पर्य सिर्फ शारीरिक तौर पर व्यायाम करने से ही था, लेकिन अब यह मानसिक स्वास्थ्य और खुशी के लिए एक थेरेपी की तरह बन गया है. मैंने इंस्टाग्राम पर अपनी खींची हुई कुछ तस्वीरें साझा की हैं. ये बहुत बेहतर तो नहीं होंगी, लेकिन इन्हें मैंने दिल से खींचा है क्योंकि मैंने जिस भी चीज को देखा है, दिल से उसे सराहा है." यह भी पढ़े: आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप डेटिंग के दिनों में भी रखते थे सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल, ये Throwback फोटो है सबूत

 

View this post on Instagram

 

I took to cycling as a sport and also to declutter mentally but I realised I was viewing the same roads, trees and houses with a different perspective. I was finding beauty in nature that I had never before appreciated let alone acknowledged. It is extremely therapeutic. Earlier on it meant only exercise for the physical aspect but now it has become a therapy for my mental well being and happiness too. And I have doing some photography with my mobile too (have shared some pictures earlier on)! The pictures might not be the best ones but each one has a lot of my heart- as I truly valued and appreciated what I saw. . . . #cycling #cyclingchronicles #cyclinglife #cyclingphotos #modeoftransport #nature #smalltown #smalltownlife

A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap) on

काम की बात करें, तो ताहिरा फिलहाल अपनी किताब और अगली फीचर फिल्म पर काम कर रही हैं. लॉकडाउन से पहले वह 'पिन्नी' नामक एक शॉर्ट फिल्म लेकर आई थीं, जिसमें अभिनेत्री नीना गुप्ता भी थीं.