![आयुष्मान खुराना की पत्नी ने कैंसर के चलते मुंडवाया अपना सिर, कहा- कभी नहीं सोचा था आयुष्मान खुराना की पत्नी ने कैंसर के चलते मुंडवाया अपना सिर, कहा- कभी नहीं सोचा था](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/01/tahira-kashyap-khurrana-4-380x214.jpg)
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) काफी समय से कैंसर (Cancer) से जूझ रही हैं. हाल ही में ताहिरा ने आखिरी कीमोथैरिपी (Chemotherapy) से पहले कुछ वीडियोज शेयर किये थे. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपना सर मुंडवा लिया है. ताहिरा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, "हैलो वर्ल्ड !! यह मैं हूं. ये मुक्ति का मौका है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने बाल हटवा लूंगी लेकिन ऐसा करके मुझे बहुत अच्छा लग रहा है."
ताहिरा ने इससे पहले वीडियोज शेयर करते हुए उन सभी को शुक्रिया कहा था जिन्होंने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया था. वीडियो में ताहिरा काफी खुश नजर आ रही थी. साथ ही ताहिरा ने हॉस्पिटल की सिस्टर्स के साथ भी एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने लिखा था कि, "मैं आप सबसे दोबारा मिलना चाहती हूं लेकिन हॉस्पिटल के अन्दर नहीं बल्कि बाहर."
आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना ने इस मुश्किल समय में ताहिरा को सपोर्ट करते हुए एक अच्छे पति का फर्ज निभाया है. वह हमेशा ताहिरा का मनोबल बढ़ाने की कोशिश करते हैं. समय-समय पर आयुष्मान अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. पिछले साल करवाचौथ पर उन्होंने अपनी पत्नी के लिए व्रत भी रखा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर बताया था कि इस बार ताहिरा उनके लिए व्रत नही रख सकती, इसलिए उन्होंने करवाचौथ का उपवास रखा है.