Ayushmann Khurrana Birthday: आयुष्मान खुराना ने वाइफ ताहिरा कश्यप संग मनाया जन्मदिन, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी दी बधाई (See Photo)
आयुष्मान खुराना और उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप (Photo Credits: Instagram)

Ayushmann Khurrana Birthday: बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर आयुष्मान खुराना आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके को उन्होंने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) और परिवार वालों संग मिलकर सेलिब्रेट किया. आयुष्मान के जन्मदिन पर आज उनेक तमाम चाहनेवाले और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. पत्नी ताहिरा ने भी बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाते हुए सोशल मीडिया पर एक कैंडिड फोटो पोस्ट की है.

ताहिरा द्वारा पोस्ट की गई फोटो में देखा गया कि आयुष्मान के चेहरे पर केक लगा हुआ है और वो उसका स्वाद लेती नजर आ रही हैं. इस मजेदार फोटो को पोस्ट करती हुई ताहिरा ने कैप्शन दिया, "अपना केक लेकर उसे खाती हुई! हैप्पी बर्थडे सोल मेट."

 

View this post on Instagram

 

Having my cake and eating it too! @ayushmannk #happybirthdaysoulmate

A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap) on

ये भी पढ़ें: गुलाबो सिताबो की रिलीज के बाद आयुष्मान खुराना ने अमिताभ बच्चन के लिए लिखा भावुक नोट, कहा- मेरी क्या मजाल

ताहिरा द्वारा शेयर की गई इस फोटो पर शिल्पा शेट्टी, नेहा धूपिया, मनीष मल्होत्रा, अंगद बेदी, शमा सिकंदर समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज ने कमेंट करते हुए आयुष्मान को जन्मदिन की बधाई दी है. कई सारे सामाजिक मुद्दों को अपनी फिल्मों के माध्यम से उठानेवाले आयुष्मान के बर्थडे को फैंस भी स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

बात करें फिल्मों की तो आयुष्मान हाल ही में बॉलीवुड इ महानायक अमिताभ बच्चन संग फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थे. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई थी.