कोरोना के चलते टीवी एक्टर Ayub Khan को डेढ़ साल से नहीं मिला कोई काम, कहा- ऐसा ही रहा तो उधार मांगना पड़ेगा
अयूब खान ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले डेढ़ साल से उनके पास कोई काम नहीं है. आगे भी अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो उनके पास मदद मांगने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा.
कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर देश में अपने चरम पर हैं. कई राज्यों में पाबंदियां लगा दी गई है. तो वहीं मुंबई (Mumbai) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी गई है. जिसके चलते एक बार फिर एंटरटेनमेंट जगत की स्थिति नाजुक बनी हुई है. डेली वेजेस वर्कर्स के साथ कई एक्टर को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब टीवी अभिनेता अयूब खान (Ayub Khan) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. अयूब खान ने बताया कि कोरोना के चलते उनके पास पिछले डेढ़ साल से कोई काम नहीं है.
टाइम्स नाउ से खास बात करते हुए अयूब खान ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले डेढ़ साल से उनके पास कोई काम नहीं है. आगे भी अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो उनके पास मदद मांगने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा. फ़िलहाल वो अपने सेविंग्स से खर्च चला रहे हैं. बिना कमाई के वो काफी तनाव महसूस कर रहे हैं. इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता है. जो आपके पास उसी से सभी को गुजारा करना पड़ेगा.
अयूब खान मशहूर एक्टर नासिर खान के बेटे हैं. उन्होंने कई हिट टीवी शो और फिल्मों में काम किया है. वो आमिर खान की फिल्म मेला में भी काम कर चुके हैं.