आशा भोसले ने निर्माता आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' के एक सीन का किया निर्देशन

गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) ने फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) की आगामी फिल्म 'पानीपत' (Panipat) के एक दृश्य का निर्देशन किया है....

गायिका आशा भोसले और निर्माता आशुतोष गोवारिकर (Photo Credits: IANS)

मुंबई:  गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) ने फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) की आगामी फिल्म 'पानीपत' (Panipat) के एक दृश्य का निर्देशन किया है. हाल ही में करजात में ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म के सदस्य अचानक वहां पहुंची आशा भोसले को देखकर आश्चर्यचकित रह गए.

गोवारिकर ने एक बयान में कहा, "आशा जी के सेट पर आने पर हमें बहुत अच्छा लगा. वे इतनी ऊर्जा के साथ आई थीं कि सेट पर सभी लोग उल्लासित हो गए. यहां तक कि उन्होंने एक दृश्य के लिए निर्देशन भी किया और मैं कहूंगा कि निर्देशन पर भी उनकी पकड़ है."

यह भी पढ़ें: कृति सेनन ने फिल्म ‘पानीपत’ के अनुभव को बताया जादुई, कहा- कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी फिल्म का बनूंगी हिस्सा

उन्होंने कहा, "उन्हें सेट पर देखकर हम रोमांचित थे और मुझे उम्मीद है कि वे ऐसे ही आगे भी सेट पर आकर हमें खुश करती रहेंगी." उस दृश्य में पद्मिनी कोल्हापुरी और मोहनीश बहल थे.

'पानीपत' फिल्म वर्ष 1761 में हुए पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित है. फिल्म का निर्माण 'एजीपीपीएल' के तहत सुनीता गोवारिकर ने रोहित शेलाट्कर की कंपनी 'विजन वर्ल्ड' के सहयोग से किया है. यह फिल्म छह दिसंबर को रिलीज होगी.

Share Now

\