Aryan Khan ने गिरफ्तारी के बाद NCB अधिकारियों से किया वादा, कहा- एक दिन आपको मुझ पर नाज होगा- Reports
रिपोर्ट के अनुसार एक एनिसिबी अधिकारी ने कहा कि हमारी नजर हमेशा तुम पर रहेगी. जिसके जवाब में आर्यन ने कहा कि सर मैं जब बाहर आऊंगा तो इतना अच्छा काम करूंगा कि आपको एक दिन मुझपर नाज होगा. अधिकारी के मुताबिक आर्यन की आंखों में सच्चाई नजर आ रही थी.
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को एनसीबी ने 2 अक्टूबर को ड्रग मामले में गिरफ्तार किया. उनके साथ कई लोगों को क्रूज टर्मिनल से गिरफ्तार किया गया था. 5 दिन तक वो एनसीबी की गिरफ्तार में थे जिसके बाद उन्हें कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. फिलहाल वो आर्थर रोड जेल के अंदर हैं. उनकी जमानत याचिका पर अब 20 अक्टूबर को कोर्ट फैसला सुना सकता है. ऐसे में अब एक अहम् बात सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक जब आर्यन एनसीबी की कस्टडी में थे तब पहले दिन पूछताछ के बाद बाकी दिन उनकी काउंसलिंग होती थी. जहां उन्होंने एनसीबी को भविष्य में बेहतर इंसान बनने का वादा किया.
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एनसीबी जब भी किसी को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करती है तो उसके खिलाफ पक्के सबूत जमा करती है ताकि उसे कड़ी सजा मिल सके. हालांकि अगर आरोपी शातिर मुजरिम है तो उसके साथ कड़ा रुख अपनाया जाता है. लेकिन अगर कोई पहली बार ड्रग्स ले रहा है या फिर उसका आदी हो गया तो उसकी काउंसलिंग कर उसे ड्रग्स से दूर रखने पर जोर देती है. रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन के साथ भी एनसीबी ने ऐसा ही तरीका अपनाया. दो दिन की पूछताछ के बाद आर्यन की बाकी दिन काउंसलिंग की गई. जहां उसे ड्रग्स से होने वाले नुकसान और परिवार को होने वाली परेशानी की जानकारी दी गई.
जिसके बाद आर्यन खान ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से वादा किया कि वो अब समाज के लिए काम करेगा और खुद को देश सेवा और गरीबों की मदद करने में समर्पित करेगा. रिपोर्ट के अनुसार एक एनिसिबी अधिकारी ने कहा कि हमारी नजर हमेशा तुम पर रहेगी. जिसके जवाब में आर्यन ने कहा कि सर मैं जब बाहर आऊंगा तो इतना अच्छा काम करूंगा कि आपको एक दिन मुझपर नाज होगा. अधिकारी के मुताबिक आर्यन की आंखों में सच्चाई नजर आ रही थी. उन्होंने बताया कि आर्यन कस्टडी के दौरान श्रमदान भी करना चाहता था लेकिन उसकी सुरक्षा के मद्देनजर हमने ऐसा नहीं किया.
हालांकि कोर्ट में आर्यन की जमानत का विरोध करने के सवाल पर एनसीबी अधिकारी ने कहा कि आर्यन ने गलत काम किया है ऐसे में उसकी जमानत का विरोध करना हमारे काम का हिस्सा है और हम वो करते रहेंगे.