BJP में शामिल हुए 'रामायण' के राम उर्फ Arun Govil, लोगों ने ये मजेदार Memes बनाकर किया रियेक्ट
टीवी शो 'रामायण' में श्री राम का किरदार निभाकर प्रसिद्धि पाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने आज दिल्ली में बीजेपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी अरुण सिंह की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की. अरुण गोविल के बीजेपी जॉइन करने की खबर सोशल मीडिया पर भी आग की तरह फैलने लगी जिसके बाद लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं.
Arun Govil aka Ramayan's Ram Joins BJP: टीवी शो 'रामायण' में श्री राम का किरदार निभाकर प्रसिद्धि पाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने आज दिल्ली में बीजेपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी अरुण सिंह की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की. अरुण गोविल के बीजेपी जॉइन करने की खबर सोशल मीडिया पर भी आग की तरह फैलने लगी जिसके बाद लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं. पिछले साल लॉकडाउन के दौरान बरसों बाद दूरदर्शन पर 'रामायण' (Ramayan) टीवी शो को पुनःप्रसारित किया गया. इसके चलते अरुण गोविल समेत शो के अन्य कलाकार एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा में आ गए.
आज अरुण गोविल के भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने के बाद लोगों ने कई मजेदार मीम्स और फोटोज शेयर करके इसपर अपनी प्रतिक्रया दी. कई लोगों ने अरुण का पार्टी में स्वागत करते हुए ट्वीट किया है तो कई लोगों ने उनके इस फैसले पर तंज कसते हुए पोस्ट शेयर किया है. इन लेटेस्ट ट्वीट्स पर डालें एक नजर:
सुंदर चित्र है
नगर में ढिंढोरा पिटवा दो
मेरे पास शब्द नहीं
बीजेपी की टोपी
ये फंस गया
उत्सव की तैयारी करो
पार्टी देहि
इसी तरह से सोशल मीडिया पर लोग मजेदार फोटोज शेयर करके अरुण गोविल के बीजेपी से जुड़ने की खबर पर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं.
ज्ञात हो कि 2020 में 'रामायण' के प्रसारित होने के बाद अरुण गोविल ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि राम का किरदार निभाने के लिए उन्हें किसी भी राज्या या केंद्र सरकार ने अवॉर्ड नहीं दिया था. अरुण ने ट्वीट का लिखा था, "चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है. मैं उत्तर प्रदेश से हूँ, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया. और यहां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूँ, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया."