Army Day 2021: इंडियन आर्मी की आन बान शान को दिखाती इन 5 फिल्मों को आप OTT प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं Binge
सेना के बलिदान की फिल्म इंडस्ट्री ने भी खूब सराहा है. यही कारण है आर्मी और उससे जुड़ी कहानियां बॉक्स ऑफिस पर ना केवल दमदार कमाई करती हैं बल्कि लोगों के दिल को भी छू लेती हैं.
आज 15 जनवरी को पूरा देश 73वां सेना दिवस मना रहा है. आर्मी डे (Army Day) के इस मौके पर सेना को सलाम करके तमाम लोग सोशल मीडिया पर अपन देशप्रेम दिखा रहे हैं. जाहिर है हर भारतीय को अपने देश की सेना और बलिदान पर गर्व है. क्योंकि जब से देश आजाद हुआ है तब ये देश की रक्षा कर रहें हैं. सेना के इस बलिदान की फिल्म इंडस्ट्री ने भी खूब सराहा है. यही कारण है आर्मी और उससे जुड़ी कहानियां बॉक्स ऑफिस पर ना केवल दमदार कमाई करती हैं बल्कि लोगों के दिल को भी छू लेती हैं. आज आर्मी डे मौके पर हम आपको बताते है कि उन तमाम फिल्मों के बारें में जिन्हें आप OTT प्लेटफॉर्म पर आसानी से बिंग कर सकते हैं.
उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक
उरी हमले के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी ये फिल्म सभी को बेहद पसंद आई थी. फिल्म में विक्की कौशल ने सेना के मेजर का किरदार निभाया है. इस फिल्म के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर का खिताब मिला. इस फिल्म को आप जी5 पर बिंज कर सकते हैं.
राजी
साल 2018 में आई आलिया भट्ट की फिल्म राजी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के साथ दर्शकों को भी काफी इम्प्रेस किया. फिल्म में आलिया भट्ट ने सेना के जासूस का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए आलिया को फिल्मफेयर की बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
बॉर्डर
जेपी दत्ता की फिल्म पलटन एक वॉर ड्रामा फिल्म थी. 1997 में आई ये मेगास्टारर फिल्म जबरदस्त हॉट रही थी. इस फिल्म को यूट्यूब पर देखा जा सकता है.
हॉलिडे: ए सोल्जर इस नेवर ऑफ़ ड्यूटी
अक्षय कुमार की फिल्म हॉलिडे को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. साल 2014 में रिलीज इस फिल्म में अक्षय कुमार ने आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में अक्सह्य बॉर्डर पर नहीं बल्कि देश के अन्दर मौजूद दुश्मनों से लड़ते दिखाई देते हैं. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.
लक्ष्य
ऋतिक रोशन की फिल्म लक्ष्य को रिलीज हुए भले ही सालों बीत चुके हैं. लेकिन इंडियन आर्मी की आन बान शान को बताती ये फिल्म युवा दिलों को जोश से भर देती हैं. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.