Bollywood Drugs Case: देश छोड़कर बाहर जाने की खबरों पर भड़कें अर्जुन रामपाल, न्यूज चैनलों को बताया ट्रेवल एजेंट
अर्जुन रामपाल (Photo Credits: Instagram)

Bollywood Drugs Case: बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हाल ही में अभिनेता अर्जुन रामपाल को दोबारा समन भेजते हुए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. इसपर अर्जुन ने अपने वकील के जरिए एनसीबी से 22 तक का समय मांगा. अब मीडिया में हाल ही में ऐसी खबरें सुनने को मिली थी कि एनसीबी द्वारा समन मिलने के बाद अर्जुन ने देश छोड़ दिया है और वो लंदन पहुंच गए हैं.

अब अर्जुन ने स्वयं इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है. अर्जुन ने मीडिया को फटकार लगाते हुए ट्विटर पर लिखा, "मैं इसी देश में हूं, अपनी फिल्म 'नेल  पॉलिश' का प्रचार कर रहा हूं. मुझे लगता है कि कुछ न्यूज चैनल ट्रेवल एजेंट बन गए हैं. फेक न्यूज."

ये भी पढ़ें: Bollywood Drugs Case: अर्जुन रामपाल ने NCB के सामने पेश होने के लिए मांगा समय, बिजी होने के चलते आज नहीं होंगे हाजिर

आपको बता दें कि ड्रग्स केस में पिछले महीने अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से ड्रग्स एनसीबी ने पूछताछ की थी. वहीं कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. भारती और हर्ष ने ड्रग्स सेवन करने की बात को एनसीबी के सामने स्वीकार किया था.