मेहर जेसिया (Mehr Jesia) से तलाक लेने के बाद अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) काफी समय से गैब्रिएला डेमेट्रिएडस (Gabriella Demetriades) को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. दोनों को कई दफा साथ में स्पॉट भी किया जाता है. बीच में ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि गैब्रिएला और अर्जुन अपने रिश्ते को अगले पढ़ाव पर ले जाने की सोच रहे हैं. मंगलवार को अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो शेयर की जिसने फैन्स को सरप्राइज कर दिया.
दरअसल, अर्जुन ने उस तस्वीर को शेयर कर गैब्रिएला की प्रेग्नेंसी (Pregnancy) का ऐलान किया. तस्वीर में गैब्रिएला का बेबी बंप भी नजर आ रहा है. अर्जुन ने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा कि, "मैं बहुत खुशनसीब हूं कि तुम मेरी जिंदगी में आई और मैंने तुम्हारे साथ दोबारा शुरुआत की..इस बेबी के लिए तुम्हारा बहुत बहुत शुक्रिया बेबी." अर्जुन के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
View this post on Instagram
Blessed to have you and start all over again....thank you baby for this baby 👶🏽
आपको बता दें कि अर्जुन रामपाल तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. उनको पहली पत्नी मेहर जेसिया से दो बच्चें हैं- माहिका रामपाल और मायरा रामपाल. हाल ही में अर्जुन रामपाल ने बताया था कि उनकी बड़ी बेटी जल्द ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन रामपाल को हाल ही में 'द फाइनल कॉल' नामक वेब सीरीज में देखा गया था.