लॉकडाउन के चलते हर कोई अपने फैमिली के साथ वक्त बिता रहा है. इसी दौरान बॉलीवुड सेलेब्स हो या फिर क्रिकेटर्स, हर कोई अपने फिटनेस पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे रहा है. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) अपने फिटनेस को लेकर काफी स्ट्रिक्ट नजर आ रहे हैं. वे आए दिन अपने फिटनेस के वीडियो अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं. विराट ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 180 डिग्री लैंडिंग का सराव करते हुए नजर आ रहे हैं. विराट के इस वीडियो पर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने उन्हें मजाकिया अंदाज से ट्रोल किया है.
विराट ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 180 डिग्री लैंडिंग की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. विराट ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा," मेरा पहला प्रयास 180 डिग्री लैंडिंग. बेस्ट एक्सरसाइज." यह भी पढ़े: Paatal Lok Controversy: विराट कोहली को BJP विधायक ने दी सलाह, कहा- अनुष्का शर्मा को तलाक दे दो, तुम देशभक्त हो
विराट के इस पोस्ट पर निशाना साधते हुए अर्जुन कपूर ने उनकी टांग खीची है. एक्टर ने कमेंट्स कर लिखा, "भांगड़ा पा ले." बता दें कि अर्जुन अक्सर अनुष्का शर्मा को उनकी इन्स्टाग्राम पोस्ट के लिए ट्रोल करते रहते है और अनुष्का भी अपने अंदाज से अर्जुन को मुहंतोड जवाब देती है. इन दोनों की यह मस्ती उनके फैंस को भी बेहद पसंद आती है.