Sridevi की खातिर Arjun Kapoor की मां को छोड़कर चले गए थे Boney Kapoor, अब पिता को लेकर एक्टर ने दिया ऐसा बयान
अर्जुन कपूर, श्रीदेवी और बोनी कपूर (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' (Sardar Ka Grandson) हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. इस फिल्म को लेकर एक्टर डिजिटल मीडिया के जरिए जोरों शोरों से प्रमोशन करते नजर आए. फिल्म को लेकर हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान अर्जुन ने बताया कि भले ही वो इस बात से खुश नहीं थे कि उनके पिता बोनी कपूर ने श्रीदेवी की खातिर उनकी मां को छोड़ दिया था लेकिन वो इसे समझते हैं और अपने पिता का सम्मान करते हैं कि उन्हें दोबारा प्यार हुआ.

अर्जुन ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता के साथ उनके रिश्ते कैसे थे और श्रीदेवी के निधन के बाद उन्होंने अपने पिता, सौतेली बहन जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर का साथ देने का फैसला क्यों किया. अर्जुन ने कहा है कि वो इस बात को समझते हैं कि कई बार इंसान का प्यार किसी के लिए कम हो जाता है और वो किसी दूसरे से प्रेम करने लगता है. हालांकि उन्होंने इस बात को भी स्पष्ट किया कि वो इस बात को कभी मंजूर नहीं करते कि बोनी कपूर ने उनकी मॉम को छोड़ दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

ये भी पढ़ें: ‘धड़क’ स्क्रीनिंग के बाद फूट फूटकर रोने लगीं जाह्नवी कपूर, पापा बोनी और भाई अर्जुन ने लगाया गले

उन्होंने कहा, "मेरे पिता ने जो किया चलो वो ठीक भी है लेकिन एक बेटे के रूप में मैं उसके गहरे असर को सह रहा था, मैं समझता सकता हूं. मैं ये नहीं कहता कि ठीक है, होता है...क्योंकि मैं हमेशा सोचूंगा. लेकिन जब मैं एक बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में उसे सोचता हूं तो मैं रिश्तों के उतर-चढ़ाव को समझ सकता हूं."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

2018 में अपने श्रीदेवी के निधन के बाद उनके परिवार का साथ देने पर अर्जुन ने कहा, "मेरी मां की सीख मेरे जहन में आई. वो होती तो भले ही लाख विकट परिस्थिति होती, वो मुझे अपने पिता का साथ देने को कहती. मैं अपने पिता का सम्मान करता हूं कि उन्हें दोबारा प्यार हुआ क्योंकि प्यार बहुत पेचीदा होता और यहां 2021 में यहां बैठकर कहना कि प्यार एक बार होता है, ये बेवकूफी होगी."