Apne 2: धर्मेंद्र, सनी और बॉबी संग अब करण देओल भी आएंगे नजर, अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी अपने 2

रिपोर्ट के मुताबिक इस बार फिल्म में धम्रेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल संग करण देओल भी नजर आयेंगे. यानी इस बार फिल्म में देओल परिवार की 3 जनरेशन दिखाई देंगी. हालांकि शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ इस फिल्म का हिस्सा रहेंगी या नहीं इसे लेकर सस्पेंस जरूर देखा जा रहा है.

अपने 2 में नजर आयेंगे करण देओल (Image Credit: Instagram)

देओल परिवार की हिट फिल्मों में से एक अपने की अब सीक्वल बनने जा रही है. परिवार अपनी इस हिट फिल्म का सीक्वल चाहती है. ऐसे में साल 2007 में आई इस फिल्म के सीक्वल के लिए हरी झंडी दे दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बार फिल्म में धम्रेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल संग करण देओल भी नजर आएंगे. यानी इस बार फिल्म में देओल परिवार की 3 जनरेशन दिखाई देंगी. हालांकि शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ इस फिल्म का हिस्सा रहेंगी या नहीं इसे लेकर सस्पेंस जरूर देखा जा रहा है. पिछले फिल्म की कहानी बॉक्सिंग के इर्द-गिर्द घूम रही थी. ऐसे में इस बार कहानी किस तरह से दिलचस्प होगी. ये भी देखना अहम होगा.

इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी. जबकि अपने 2 को दिवाली 2021 में रिलीज करने का प्लान किया गया है. ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि बिग न्यूज़, देओल परिवार की 3 जनरेशन एक साथ अपने 2 में नजर आने जा रही है. जिस फिल्म अपने को सभी ने ढेर सारा प्यार दिया उसका सीक्वल बनने जा रहा है. इस फिल्म अनिल शर्मा डायरेक्ट करेंगे. जबकि दीपक मुकुट प्रोड्यूस करेंगे.

आपको बता दे कि सनी देओल के बेटे करण देओल ने पिछले साल फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन करण का अभिनय सभी को बेहद पसंद आया था.

Share Now

\