कबीर सिंह के अलावा शाहिद कपूर की इन तीन फिल्मों को भी कमाने चाहिए थे 200 करोड़
शाहिद कपूर (Photo Credits: Youtube)

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'कबीर सिंह' ( Kabir Singh) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने 12 दिनों में तकरीबन 199 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और गुरुवार को ये आंकड़ा 200 करोड़ के पार पहुंच जाएगा. फिल्म में शाहिद कपूर के अभिनय की खूब प्रशंसा की गई है. उनके अभिनय को दर्शक उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस बता रहे हैं. कबीर सिंह शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी सोलो हिट साबित हुई है. वैसे इस फिल्म के अलावा शाहिद कपूर की ऐसी कई और भी फिल्में हैं जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का बिजनेस करना चाहिए था मगर ऐसा नहीं हुआ. आज हम आपको उनकी 3 ऐसी  फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं:-

जब वी मेट (Jab We Met)

शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर 'जब वी मेट' साल 2007 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. यह फिल्म आज तक दर्शकों की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 71 करोड़ का बिजनेस किया था मगर यह फिल्म अगर आज के दौर में रिलीज हुई होती, तो निश्चित तौर पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल होती.

यह भी पढ़ें:-  शाहिद कपूर स्टारर 'कबीर सिंह' देखने के लिए आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर रहे हैं किशोर

कमीने (Kaminey)

शाहिद की ये फिल्म भी साल 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी अहम भूमिका में थी. विशाल भारद्वाज ने फिल्म का निर्देशन किया था. इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह था. 'कमीने' ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 71 करोड़ का बिजनेस किया था.

उड़ता पंजाब (Udta Punjab)

फिल्म 'उड़ता पंजाब' बड़े पर्दे पर रिलीज होने से पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गई थी और इस वजह फिल्म को काफी  नुकसान झेलना पड़ा था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 96 करोड़ का बिजनेस किया था पर अगर फिल्म अगर लीक नहीं हुई होती तो फिल्म की कमाई निश्चित तौर पर ज्यादा होती.