Anushka Sharma अपने मैटरनिटी के कपड़ो को ऑनलाइन करेंगी सेल, पर्यावरण सुरक्षा के लिहाज से उठाया ये कदम
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने पति विराट कोहली और बेटी वामिका संग इंग्लैंड में मौजूद हैं. एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ ही वो पर्यावरणविद् भी हैं. उनके सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट्स देखने को मिलते हैं जहां वो हमारे पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर लोगों से अपील करती नजर आती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) और बेटी वामिका (Vamika) संग इंग्लैंड में मौजूद हैं. एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ ही वो पर्यावरणविद् भी हैं. उनके सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट्स देखने को मिलते हैं जहां वो हमारे पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर लोगों से अपील करती नजर आती हैं. अब अनुष्का ने अपने पर्यावरण की सुरक्षा के लिहाज से सर्कुलर फैशन (Circular Fashion) को बढ़ावा देने का फैसला किया है. इसके तहत वो मैटरनिटी के कपड़ों को ऑनलाइन सेल करेंगी.
क्या है सर्कुलर फैशन?
सर्कुलर फैशन एक ऐसा सिस्टम है जहां कपड़ों को एक तय मॉडल के अनुसार बनाया जाता है. कपड़ों को बनाते समय उसके टिकाउपन और क्वालिटी पर खास ध्यान दिया जाता है ताकि उसे लगातार इस्तेमाल किये जाने के बाद उसे सही तरह से वापस पर्यावरण को लौटाया जा सके. इस तरह के कपड़ों को बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि पर्यावरण का नुकसान किये बिना इन्हें तैयार किये जाए और ये ज्यादा से ज्यादा लोगों के काम आए.
अनुष्का करेंगी कपड़ों को सेल
अनुष्का सर्कुलर फैशन को बढ़ावा देने के लिए अपने मैटरनिटी के कुछ कपड़ों को ऑनलाइन सेल करेंगी और इससे हुए मुनाफे को मातृ स्वास्थ्य की देखरेख के काम में लगाएंगी. इसके लिए वो स्नेह फाउंडेशन को दन देंगी. एक्ट्रेस ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान ये ख्याल उनके मन में आया था. एक्ट्रेस ने ई-टाइम्स से कहा, "सर्कुलर फैशन सिस्टम को बढ़ावा देते हुए मैं समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती हूं. अगर मान लीजिये सिर्फ 1 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं ने मैटरनिटी के नए कपड़े खरीदने की बजाय पुराने कपड़ों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया तो हम इतना पानी बचा सकते हैं जितना एक व्यक्ति 200 साल में पीता है."