अनुष्का शर्मा ने चिल्लाते हुए कहा- ये कोहली चौका मार ना, विराट ने दिया ऐसा रिएक्शन देखकर लोटपॉट हो जाएंगे आप
लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड स्टार्स के साथ साथ क्रिकेटर भी अपना समय फैमिली के साथ बीता रहे हैं. ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली भी अपना समय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बीता रहे हैं.
लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड स्टार्स के साथ साथ क्रिकेटर भी अपना समय फैमिली के साथ बीता रहे हैं. ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी अपना समय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ वक़्त बीता रहे हैं. इन दिनों अनुष्का सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गई हैं वो आए दिन विराट के साथ अपनी फोटो या वीडियो शेयर करती हैं. आज भी अनुष्का ने विराट के साथ वीडियो शेयर किया हैं जिसे देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाओगे.
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें वो विराट को कह रही हैं " कोहली , ये कोहली , ये कोहली, चौका मार ना, कोहली चौका मार" इस पर विराट किताब पढ़ते हुए अनुष्का के इस अंदाज पर खामोश बैठ कर इग्नोर करते है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा हैं " मुझे लगता हैं की यह अपनी फील्ड को मिस कर रहा हैं. साथ ही अपने लाखो फैंस के प्यार को, साथ ही उनके इस मजाकिया अंदाज को मिस कर रहा होगा. इसलिए में यह कर रही हूं. ये भी पढ़ें: Lockdown: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ऐसे बिता रहे वक्त, इंटरनेट पर शेयर की कैंडिड फोटो
अनुष्का के इस वीडियो पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कमेन्ट करते हुए लिखा हैं, "मैं हूं वो फैन" तो वहीं अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने लिखा हैं "कम से कम 6 का तो बोल देती" इस वीडियो को चंद मिनिटों में ही दस लाख से भी ज्यादा लोगो ने देखा हैं तो वही फैंस कमेट्स पर कमेंट्स कर रहे हैं.