बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली ने सोशल मीडिया के माध्यम से घर में नया मेहमान आने की खबर बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर खबर दी. अनुष्का इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. आए दिन अनुष्का की बेबी बंप के साथ फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर करती हैं.
अनुष्का शर्मा को हाल ही मुंबई के स्टूडियो में स्पॉट किया गया था. अनुष्का शर्मा कमर्शियल ऐड शूट कर रही थी. अनुष्का शर्मा ने सेट से अपनी फोटो शेयर की जहां उसके स्टाफ पीपीई कीट में नजर आए थे. प्रेग्नसी के दौरान सावधानी बरतते हुए शूटिंग शूरु की. वहीं हाल ही में दिए गए इंटरव्यू के दौरान अनुष्का शर्मा ने बताया कि वो फिल्मों की शूटिंग बच्चे को जन्म देने के बाद करेगी. यह भी पढ़े: Anushka Sharma’s Photo: सफेद रंग के परिधान में अनुष्का शर्मा ने फ्लॉन्ट किया अपना प्रेग्नेंसी ग्लो
View this post on Instagram
अभिनेत्री अनुष्का प्रेग्नेंट हैं और उनका कहना है कि अपने बच्चे को जन्म देने के बाद वह शूटिंग में वापसी करेंगी और घर, बच्चे व पेशेवर जिंदगी के बीच सामंजस्यता बरकरार रखेंगी. अनुष्का ने कहा, "सेट पर रहने से मुझे काफी खुशी मिलती है और अगले कुछ दिनों तक मैं शूटिंग जारी रखूंगी. इसके बाद अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद मैं फिर से शूटिंग पर वापसी करूंगी और यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे घर, बच्चे और पेशेवर जिंदगी के बीच सामंजस्य बना सकूं. मैं जब तक जीवित रहूंगी, काम करती हूं, क्योंकि एक्टिंग से मुझे वास्तव में बेहद खुशी मिलती है."
अनुष्का फिलहाल 'एंडोर्समेंट' के लिए शूटिंग कर रही हैं और कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने काम को अंजाम दे रही हैं,