अनुष्का शर्मा ने सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'बुलबुल' का पहला लुक जारी किया

अनुष्का शर्मा की फिल्म निर्माण कंपनी ने हाल ही में 'पाताल लोक' के साथ डिजिटल में अपना डेब्यू किया और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया. अब अभिनेत्री ने अपने प्रोडक्शन की अगली परियोजना की पहली झलक को दर्शकों संग साझा किया है, जो कि एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है. इसका नाम है 'बुलबुल'. फिल्म का पहला लुक बेहद रहस्यमयी और आकर्षक है.

अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Instagram)

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की फिल्म निर्माण कंपनी ने हाल ही में 'पाताल लोक' (Paatal Lok) के साथ डिजिटल में अपना डेब्यू किया और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया. अब अभिनेत्री ने अपने प्रोडक्शन की अगली परियोजना की पहली झलक को दर्शकों संग साझा किया है, जो कि एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है. इसका नाम है 'बुलबुल' (Bulbul). फिल्म का पहला लुक बेहद रहस्यमयी और आकर्षक है.

इस छोटे से वीडियो क्लिप में किसी लड़की को एक लाल रंग के चांद के सामने दौड़ लगाते हुए दिखाया गया है, जिसके साथ बैकग्राउंड में एक डरावनी धुन बज रही होती है. टीजर को साझा करते हुए अनुष्का ट्वीट करती हैं, "यह रहा 'बुलबुल' का पहला लुक. आत्मखोज और न्याय की एक बेहतरीन कहानी, जिसे समझ, रहस्य और साजिश में लपेटा गया है." यह भी पढ़े: Fact Check: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नहीं ले रहे हैं तलाक, फेक न्यूज और #VirushkaDivorce ट्रेंड पर लगाए विराम

अनुष्का ने अपने भाई कर्णेश के साथ इसे प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स के मुताबिक, 'बुलबुल' बीसवीं शताब्दी में बंगाल की पृष्ठभूमि पर आधारित एक कल्पित कहानी है.

इसमें मासूमियत से सशक्त बनने के एक लड़की के सफर को दर्शाया गया है. लंबे समय से गीतकार व संवाद लेखिका रहीं अन्विता दत्त ने इसे निर्देशित किया है. फिल्म में तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, राहुल बोस, पाओली दाम और परमव्रत चट्टोपाध्याय भी हैं.

Share Now

\