Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप से #MeToo केस को लेकर मुंबई पुलिस ने की घंटों तक पूछताछ, देखें Photos

बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. हाल ही में तेलुगू अभिनेत्री ने उनपर यौन शोषण और छेड़छाड़ का आरोप लगाया जिसके बाद आज मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ समन जारी करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए आज बुलाया था.

अनुराग कश्यप (Photo Credits: Yogen Shah)

Anurag Kashyap #MeToo Case: बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. हाल ही में तेलुगू अभिनेत्री ने उनपर यौन शोषण और छेड़छाड़ का आरोप लगाया जिसके बाद आज मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ समन जारी करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए आज बुलाया था. अनुराग भी आज पुलिस के सवालों का जवाब देने पुलिस स्टेशन पहुंचे.

अनुराग से आज मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में तकरीबन 8 घंटें तक पूछताछ चली जिसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई. अनुराग के खिलाफ पीड़ित अभिनेत्री ने 22 सितंबर को शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि साल 2013 में निर्देशक ने उन्हें काम के बहाने प्रताड़ित किया था.

पूछताछ के बाद पुलिस स्टेशन से घर लौटे अनुराग कश्यप:

अनुराग कश्यप (Photo Credits: Yogen Shah)

ये भी पढ़ें: Anurag Kashyap #MeToo Case: मुंबई पुलिस से समन मिलने के बाद वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंचे अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप (Photo Credits: Yogen Shah)

एक्ट्रेस ने ट्विटर पर खुले तौर पर ये आरोप लगाए थे जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा था कि एनसीडब्ल्यू इस मामले में उनकी पूरी मदद करेगी.

अनुराग कश्यप (Photo Credits: Yogen Shah)

हाल ही पीड़ित अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि उनकी शिकायत के बाद उनसे ही पूछताछ की जा रही है जबकि आरोपी अपने घर पर आराम फरमा रहा है.

इस केस को लेकर हाल ही में एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की थी. अनुराग के खिलाफ लगे आरोपों के बाद एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी समेत अन्य कलाकारों ने उनका समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

Share Now

\