अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम खेर एक महिला से बातचीत कर रहे हैं. बातचीत के दौरान अनुपम खेर महिला से उनकी उम्र पूछते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए बूढ़ी महिला बताती है कि उनकी उम्र 101 साल है. इसके बाद अनुपम खेर बताते हैं कि उस महिला ने पेड़ के नीचे अपनी जिंदगी काटी है. साथ ही अनुपम खेर उनसे अंग्रेजी में बातचीत करते हुए भी नजर आएं. जब आप इस वीडियो को देखेंगे, तब आपका भी दिल खुश हो जाएगा.
अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, "'मैं खजुराहो में हरबी देवी से मिला. उनकी उम्र 101 साल है और वह काफी खुश है. वो एक पेड़ के नीचे चाय बेचती है. उनमें काफी उत्साह है. उनके साथ बातचीत करने के बाद बहुत कुछ सीखने को मिला. भगवान उनको एक लंबी जिंदगी दे और साथ ही उनका स्वास्थ्य भी ठीक रखें."
I met Harbi Devi in Khajuraho. She is 101 years old & is happy. She sells tea under an old tree. She is delightfully free spirited. Her smile is infectious. A brief chat with her can enrich your life permanently. May God give her long and healthy life. 🙏🙏#JaiHo #HappyAttitude pic.twitter.com/GSWNfm1TsH
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 31, 2018
यह भी पढ़ें:- अनुपम खेर ने FTII चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, बताई ये खास वजह
आपको बता दें कि अनुपम खेर को जल्द ही फिल्म ' द एक्सीडेंटल प्राइम मिन्सिटर' में देखा जाएगा. इस फिल्म में उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है. जर्मन अभिनेत्री सुजैन बर्नट ने इस फिल्म में सोनिया गांधी का किरदार निभाया है. अहाना कुमरा प्रियंका गांधी के रूप में दिखेंगी. राहुल गांधी का किरदार अर्जुन माथुर ने निभाया है. विजय रत्नाकर गुट्टे ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.