अनुपम खेर ने रॉबर्ट डी नीरो को 76वें जन्मदिन की दी बधाई, कहा- पृथ्वी के महानतम अभिनेता हैं
अभिनेता अनुपम खेर ने अपने दोस्त रोबर्ट डी नीरो को 'पृथ्वी का सबसे महान अभिनेता' करार देते हुए उन्हें 76वें जन्मदिन की बधाई दी है. अनुपम खेर ने शनिवार रात को ट्विटर पर अपनी और हॉलीवुड स्टार की एक तस्वीर साझा कर कहा मेरे दोस्त और पृथ्वी के सबसे महान अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो का शानदार जन्मदिन. भगवान उन्हें दुनिया की सारी खुशियां दें. जय हो.
मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने दोस्त रोबर्ट डी नीरो (Robert De Niro) को 'पृथ्वी का सबसे महान अभिनेता' करार देते हुए उन्हें 76वें जन्मदिन की बधाई दी है. अनुपम ने शनिवार रात को ट्विटर पर अपनी और हॉलीवुड स्टार की एक तस्वीर साझा की.
तस्वीर के कैप्शन में अनुपम ने लिखा, "मेरे दोस्त और पृथ्वी के सबसे महान अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो का शानदार जन्मदिन. भगवान उन्हें दुनिया की सारी खुशियां दें. जय हो."
यह भी पढ़ें : ऋषि कपूर ने अनुपम खेर की आत्मकथा ‘लेसंस लाइफ टॉट मी, अन्नोइंगली’ की लॉन्च
आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में अनुपम ने डी नीरो के साथ न्यूयॉर्क में अपना 64वां जन्मदिन मनाया था. डी नीरो और अनुपम ने डेविड ओ रसेल निर्देशित फिल्म 'सिल्वर लाइनिग्स प्लेबुक' में साथ काम किया था.
संबंधित खबरें
Digital Honey Trap: 'उमैर 7:11' और 'फातिमा जटोई' वीडियो के पीछे बड़ा साइबर खेल; क्या भारतीयों के खिलाफ डिजिटल हनी ट्रैप का हिस्सा हैं पाकिस्तानी 'लिंक'
56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग पर अनुपम खेर ने जाहिर की खुशी
TMC सांसद Mahua Moitra फिर विवादों में, नस्लवादी द्वारा भारतीयों को 'Brain Dead' कहने पर लिखा 'Agree'; हुईं ट्रोल
Eknath Shinde X Account Hack: एकनाथ शिंदे का X अकाउंट हैक, हैकर्स ने लगाए पाकिस्तान और तुर्की के झंडे
\