अनूप जलोटा ने जसलीन मथारू के साथ शादी की अफवाहों को ठुकराया, बताई उनके रिश्ते की असलियत

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टटेंट जसलीन मथारू ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें वो मांग में सिंदूर और हाथ में चूड़ा पहनी हुई नजर आईं. इस फोटो के वायरल होने के बाद जसलीन को लेकर ये अफवाह तेजी से फैल रही थी कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अनूप जलोटा से शादी कर ली है.

जसलीन मथारू और अनूप जलोटा (Photo Credits: Instagram)

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टटेंट जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें वो मांग में सिंदूर और हाथ में चूड़ा पहनी हुई नजर आईं. इस फोटो के वायरल (Viral) होने के बाद जसलीन को लेकर ये अफवाह तेजी से फैल रही थी कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अनूप जलोटा (Anup Jalota) से शादी कर ली है. अब खुद अनूप जलोटा ने इन खबरों का खंडन करते हुए इसे पूरी तरह से गलत बताया है.

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बॉलीवुड हंगामा को दिए हुए अपने इंटरव्यू में कहा, "ओह फिर से नहीं! जसलीन के साथ मेरी शादी मेरे लिए भी एक खबर ही है. मैं और उनके पिता उनके लिए एक अच्छा सा वर ढूंढ रहे हैं. मैंने उन्हें कनाडा में रहने वाला एक पंजाबी लड़के ली सलाह दी है. फिलहाल कुछ भी तय नहीं है है."

अनूप ने कहा कि जसलीन के साथ उनके रिश्ता बेहद पवित्र है. उन्होंने कहा, "मैंने बिग बॉस से बाहर आने के बाद कहा था कि मैं उनका कन्यादान करूंगा और ये सच है. वो मेरी शिष्या हैं और मेरे लिए के बेटी समान हैं.

ये भी पढ़ें: बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट जसलीन मथारू ने Hot Photo पोस्ट करके मचाया बवाल, देखकर छुट जाएंगे पसीने

इसके पहले जसलीन ने भी अपनी उस वायरल फोटो को लेकर सफाई देते हुए बताया कि उन्होंने सिंदूर और चूड़ा टिकटोक वीडियो के लिए बनाया था. जसलीन ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसकी वजह से इतनी कंफ्यूजन होगी. मैं फिल्म 'साथिया' के सॉन्ग 'चुपके से' के लिए शूट कर रही थी और इसके लिए मैं एक नई नवेली दुल्हन जैसे हनीमून लुक में तैयार हुई थी."

जसलीन हाल ही में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के शो 'मुझसे शादी करोगे' में नजर आईं थी. आपको बता दें कि अनूप और जसलीन जल्द ही फिल्म 'वो मेरी स्टूडेंट है' में नजर आएंगे जिसका निर्देशन जसलीन के पिता केसर मथारू कर रहे हैं.

Share Now

\