Anup Jalota-Jasleen Matharu Viral Wedding Photo: अनूप जलोटा ने बताई जसलीन मथारू के साथ वायरल वेडिंग फोटो की ये सच्चाई!
एक्स-बिग बॉस कपल अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसे लेकर काफी चर्चा की गई. इस फोटो में ये दोनों दूल्हा-दुल्हन की तरह सजेधजे नजर आ रहे थे. फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा की जाने लगी कि कहीं भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपनी स्टूडेंट जसलीन से शादी तो नहीं कर ली.
Anup Jalota-Jasleen Matharu Viral Wedding Photo: एक्स-बिग बॉस कपल अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसे लेकर काफी चर्चा की गई. इस फोटो में ये दोनों दूल्हा-दुल्हन की तरह सजेधजे नजर आ रहे थे. फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा की जाने लगी कि कहीं भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपनी स्टूडेंट जसलीन से शादी तो नहीं कर ली. अब खुद अनूप ने इस वायरल फोटो की सच्चाई मीडिया को बताई है. उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि ये फोटो असल में उनकी आनेवाली फिल्म 'वो मेरी स्टूडेंट है' की है जिसके एक सीन के लिए वो दोनों दूल्हा-दुल्हन की तरह तैयार हुए थे.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में इस वायरल फोटो पर बात करते हुए अनूप ने कहा, "ये जैसा दिखता है वैसा है नहीं. इस फोटो असल में फिल्म 'वो मेरी स्टूडेंट है' का एक सीन है ये एक ड्रीम सीक्वेंस है जहां जसलीन की शादी होती है और मैं उनका पिता हूं. कई शादियों में , पिता और बाराती भी पगड़ी पहनते हैं. ये फोटो फेक नहीं है बल्कि फिल्म के सेट से है. फिल्म की शूटिंग पूरी होने आई है और बस दो दिन की शूटिंग बची हुई है. फोटो को गलत रूप में देखा जा रहा है."
जब अनूप से सवाल किया गया कि क्या उन्हें लगता है कि ये तस्वीर उनकी छवि को खराब कर देगी तो उन्होंने कहा, "मैं इन चीजों से प्रभावित नहीं होता कि लोग मुझे किसके साथ जोड़ते हैं या फिर वो क्या कहते हैं. मैं केवल अपना काम कर रहा हूं और इस बात से परेशान नहीं होता कि लोग क्या कहते हैं. और रही मेरी छवि की बात तो इसे बनाया नहीं कमाया जाता है. ऐसी गलत उसे धूमिल नहीं कर सकती है."
आपको बता दें कि अनूप और जसलीन सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 12' में बतौर कपल नजर आए थे. इसके बाद अनूप ने खुलासा किया था कि उनके बीच गुरु और शिष्या का रिश्ता है. बिग बॉस के घर में एंट्री के दौरान जसलीन ने अनूप को अपना बॉयफ्रेंड बताकर लोगों को हैरान कर दिया था.