अंकिता लोखंडे और शिबानी दांडेकर (Image Credit: Instagram)
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के संदिग्ध मौत के मामले में इंसाफ की मांग कर रही अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पर शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) हमला किया. अंकिता के स्टैंड को उन्होंने 2 सेकेंड के फेम की चाह रखने वाला बताया. दरअसल शिबानी रिया की दोस्त है और वो उनका सपोर्ट करते आ रही हैं. शिबानी के कमेंट पर अब अंकिता लोखंडे ने भी कड़ी प्रतिकिया दी हैं. अंकिता ने शिबानी के आलोचना की और कहा कि उन्हें टेलीविजन अभिनेता माना जाता है इसलिए उनके लिए ऐसी बात कही.
अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए लिखा कि 2 सेकंड का फेम इस फ्रेज ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया. टायर 2 सिटी से आना जहां फैंसी पढ़ाई का जरिया नहीं था. साल 2004 में टीवी में आई जी सिने स्टार की खोज से मेरी शुरुआत हुई. लेकिन असली पहचान बनी साल 2009 में शो पवित्र रिश्ता से वो भी साल 2014 तक. 6 साल टीवी पर सबसे ज्यादा टीआरपी लाने वाला शो था. फेम असल में आपको फैंस से मिलता है. क्योंकि मैंने फैंस के साथ कंनेट किया. मेरे किरदार को सभी ने खूब पसंद किया. मुझे मणिकर्णिका और बागी 3 में काम करने का मौका मिला.
अंकिता ने आगे लिखा कि मैं अपने दोस्त के लिए इंसाफ मांग रही हूं तो मुझे 2 सेकेंड का फेम वाली कहा जा रहा है. क्योंकि मैंने बॉलीवुड में नहीं बल्कि टीवी में काम किया है. टेलीविजन के लोग भी उतनी ही मेहनत करते हैं जितनी बॉलीवुड वाले.
अंकिता के इस पोस्ट पर करणवीर बोहरा, दलजीत कौर, अमृता खानविलकर, निकेतन धीर सहित कई टीवी एक्टर्स ने कमेंट कर उनका हौसला बढ़ाया.