मुंबई: भारत में शानदार व्यापार करने के बाद निर्देशक श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) की ब्लॉकबस्टर हिट 'अंधाधुन' को मेलबर्न में होने वाले इंडियन फिल्म फेस्टिवल (Indian Film Festival of Melbourne) में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है.
फिल्म में आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे हैं. यह 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई थी. राघवन के साथ तब्बू इस फेस्टिवल के 10वें संस्करण में शिरकत करेंगी. वे आस्ट्रेलियाई दर्शकों के साथ फिल्म को लेकर बातचीत भी करेंगे.
यह भी पढ़ें : चीन में ‘अंधाधुन’ की सफलता से बेहद खुश हैं आयुष्मान खुराना!
मेलबर्न में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर उत्साहित राघवन ने कहा, "'अंधाधुन' हमारे लिए बेदह रोमांचक सफर रहा है और अब इसकी मेलबर्न में स्क्रीनिंग एक और उपलब्धि है. मैं आस्ट्रेलिया में भारतीय सिनेमा के प्रेमियों से मिलने के लिए उत्साहित हूं." आईएफएफएम 8 से 17 अगस्त तक चलेगा. इसमें शाहरुख खान मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे.