अनन्या पांडे ने 'कॉफी विद करण' में किया था ये झूठा दावा? क्लासमेट्स ने किया खुलासा
अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student Of The Year 2) बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा एवरेज रिस्पॉन्स मिला है मगर फिल्म में अनन्या पांडे के अभिनय की खूब तारीफ की जा रही है
अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student Of The Year 2) बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा एवरेज रिस्पॉन्स मिला है मगर फिल्म में अनन्या पांडे के अभिनय की खूब तारीफ की जा रही है. इसी बीच अनन्य पांडे को लेकर एक अहम खबर सामने आई है. बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले अनन्या करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में नजर आईं थी. उन्होंने शो में बताया था कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए 'लॉस एंजेलस यूनिवर्सिटी' जाने वाली थी मगर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की वजह से वह नहीं गईं. अब एक्ट्रेस के क्लासमेट्स का कुछ और ही कहना है.
वेबसाइट कोईमोई के मुताबिक अनन्या पांडे के क्लासमेट्स का कहना है कि पढ़ाई में कमजोर होने की वजह से उनका किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में चयन नहीं हुआ था. स्कूलमेट्स ने बताया कि हर विद्यार्थी को एक काउंसलर नियुक्त किया जाता था मगर अनन्या के केस में ऐसा नहीं हुआ था क्योंकि एक्ट्रेस का कहना था कि वह फिल्म लाइन में जाएंगी या फिर कुछ समय तक ब्रेक लेंगी. अनन्या के स्कूलमेट्स ने ये भी बताया कि अचानक से एक्ट्रेस के यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न केलिफोर्निया में एडमिशन होने की खबर सामने आई मगर जब उनसे 'कॉलेज एक्सेप्टेंस लेटर' दिखाने को कहा गया तो उनका कहना था कि लेटर खो गया है.
अब अनन्या पांडे ने इस बारे में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा कि, "एक बार फिल्म रिलीज हो गई तो लोग कुछ भी बोलते हैं. मुझे कोई जानकारी नहीं हैं कि ये लोग कौन है."