Khaali Peeli Trailer: बेहद ही मजेदार है ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की खाली पीली का ट्रेलर, 2 अक्टूबर को OTT पर रिलीज होगी फिल्म
खाली पीली ट्रेलर (Image Credit: YouTube)

Khaali Peeli Trailer: ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म खाली पीली (Khaali Peeli) को लेकर हर कोई काफी उत्साहित है. बॉलीवुड के ये यंग एक्टर पहली बार एक साथ एक फिल्म में नजर आने जा रहे हैं. ऐसे में सभी की निगाहें दोनों पर टिकी है कि क्या इस जोड़ी में दर्शकों एंटरटेन करने की काबिलियत है? हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया था. जिसके बाद अब इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर देखने के बाद कहा जा सकता है कि दोनों की दमदार जोड़ी को देखने के बाद इनसे उम्मीद लगाईं जा सकती है.

2 मिनट के करीब का ये ट्रेलर बेहद एंटरटेनिंग है. जिसमे ईशान और अनन्या का बेहद ही अलग अवतार देखने को मिल रहा है. मुंबईयां अंदाज में बातें करते ईशान और अनन्या का काफी क्यूट लग रहें हैं. दोनों की ये जर्नी किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं लग रही है. फिल्म के अंदर रोमांस, ड्रामा और सस्पेंस का मसाला कूटकूटकर भरा हुआ मालूम पड़ रहा है. अपने अपने दुश्मनों को चकमा देने के लिए ये दोनों एक दूसरे का सहारा जरूर ले रहें लेकिन एक दूसरे पर भरोसा भी नहीं करते हैं.

इस फिल्म को मकबूल खान ने डायरेक्ट किया है. जबकि दर्शक इसे 2 अक्टूबर को जी प्लेक्स पर देख सकेंगे. हालांकि टीजर की तरह इसके ट्रेलर को भी यूट्यूब पर लोग लाइक से ज्यादा डिसलाइक कर रहें हैं. अब ऐसे में फिल्म को लोगों को कैसा रिस्पांस मिलता है ये देखना दिलचस्प होगा.