सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. तस्वीरों में दोनों का एक दूसरे के प्रति प्रेम देखने को मिल रहा है. फोटोज देखकर साफ पता लग रहा है कि आनंद सोनम का बहुत ख्याल रखते हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि आनंद सोनम के जूतों के फीते बांध रहे हैं. आनंद और सोनम के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान भी देखी जा सकती थी. तस्वीरें देखकर हर लड़की को ऐसा लगेगा कि उनका जीवनसाथी भी बिल्कुल आनंद की तरह हो.
दरअसल, आनंद और सोनम हाल ही में दिल्ली में एक शू स्टोर के लॉन्च पर पहुंचे थे. वहां पर सोनम ने भी जूतों की एक जोड़ी ट्राय की. जब सोनम जूते पहन रही थी, तब अचानक से आनंद घुटनों पर बैठ गए और उनके फीतें बांधने लगे. इस दौरान वहां पर मौजूद सभी लोगों आनंद और सोनम को देख रहे थे. आप भी एक नजर डालिए इन तस्वीरों पर:-
आपको बता दें कि पिछले साल 8 मई को आनंद और सोनम की शादी हुई थी. शादी में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थी. कुछ ही दिनों में सोनम और आनंद अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाएंगे.