अमायरा दस्तूर को मिला प्रभुदेवा का साथ, सीख रहीं तमिल

अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) बॉलीवुड में चार फिल्मों और दो दक्षिणी फिल्मों के बीच लगातार भाग-दौड़ कर रही हैं. ये सभी फिल्में इसी साल रिलीज होंगी.

अमायरा दस्तूर (Photo Credits : Instagram)

मुंबई : अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) बॉलीवुड में चार फिल्मों और दो दक्षिणी फिल्मों के बीच लगातार भाग-दौड़ कर रही हैं. ये सभी फिल्में इसी साल रिलीज होंगी. राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की 'मेंटल है क्या' जुलाई में रिलीज होने के साथ अमायरा की तीन अन्य फिल्में भी कतार में हैं, जिनमें 'मेड इन चाइना' राजकुमार राव और बोमन ईरानी के साथ, 'प्रस्थानम' संजय दत्त और अली फजल के साथ और टी-सीरीज की 'कोई जाना नहीं' शामिल हैं.

अभिनेत्री और कड़ी मेहनत करने के साथ और अपने कला को और बेहतर बनाने में जुटी हुई हैं. अपने चरित्र और प्रदर्शन में और अधिक प्रामाणिकता जोड़ने के लिए, अमायरा ने तमिल सीखने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें : पद्म अवॉर्ड 2019: प्रभुदेवा और शंकर महादेवन समेत इन सितारों को मिला पद्मश्री का सम्मान, देखें वीडियोज

अमायरा कहती हैं, "मैं जिस किरदार को निभा रही हूं, मैं वास्तव में इस किरदार के लिए डब भी करना चाहती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि यह मेरे प्रदर्शन को बढ़ाएगा, जिसे हासिल करने के लिए मैंने इतनी मेहनत की है."

अपनी आने वाली फिल्मों के लिए डब करने में सक्षम होने के लिए अमायरा तमिल सीखने के लिए ट्यूशन ले रही हैं और निश्चित रूप से प्रभुदेवा के साथ अपनी आगामी फिल्म, जो एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, में दोनों एक साथ बिल्कुल नए अवतार में दिखेंगे.

Share Now

\