विराट और अनुष्का बने पैरेंट्स तो Amul India ने खास अंदाज में दी बधाई, शेयर की क्यूट सी Photo

अब अमूल इंडिया ने भी शानदार कार्टून शेयर कर इस जोड़े को बधाई दी है. अमूल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि इस डिलीवरी ने तो बोल्ड कर दिया. घर में इसका स्वागत है.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits-Facebook)

11 जनवरी को विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के घर खुश खबरी आई. अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया. इस गुड न्यूज की जानकारी खुद विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया के जरिये दी. जैसे ही विराट ने दुनिया को बताया कि वो पिता बन चुके हैं. उनके तमाम चाहने वाले सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देते दिखाई दिए. जिसे बाद अब अमूल इंडिया ने भी शानदार कार्टून शेयर कर इस जोड़े को बधाई दी है. अमूल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि इस डिलीवरी ने तो बोल्ड कर दिया. घर में इसका स्वागत है.

कार्टून में विराट और अनुष्का के संग उनकी न्यू बोर्न बेटी भी दिखाई दे रही हैं. अमूल का ये कार्टून काफी पसंद किया जा रहा है. यह भी पढ़े: Virat Kohli and Anushka Sharma Become Parents To Baby Girl: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बने पैरेंट्स, घर आई नन्ही परी

आपको बता दे कि पिता बनने के बाद विराट कोहली ने ट्वीट करके बताया है कि हम दोनों को यह बताते हुए खुश हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिलकुल ठीक हैं और हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने का मौका मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवसी चाहिए होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 3rd Test 2024 Day 3 Scorecard: टी ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 48 रन, ऑस्ट्रेलिया से 397 रन पीछे; मिचेल स्टार्क ने चटकाए 2 विकेट

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND vs AUS, 3rd Test Pitch Report And Weather Update: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\