अमिताभ बच्चन की वो 5 शानदार फिल्में जिसमें किसी और एक्टर की कल्पना करना भी है मुश्किल
1973 में कई नामी कलाकारों द्वारा ठुकराई गई डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर में जब अमिताब बच्चन को एंग्री पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाने का मौका मिला तो बिग बी ने असफलता के टैग को भी सीने से निकाल फेंका.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछले 50 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है और उसी जोश और जूनून के साथ काम करते देखे जाते हैं. अपने इस लंबे करियर में अमिताभ ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की. हालांकि सात हिंदुस्तानी से बिग बी (Big B) की फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी धीमी शुरुआत रही. उनकी लगातार दर्जनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटती रही. लेकिन 1973 में कई नामी कलाकारों द्वारा ठुकराई गई डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर में जब अमिताब बच्चन को एंग्री पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाने का मौका मिला तो बिग बी ने असफलता के टैग को भी सीने से निकाल फेंका. फिल्म जंजीर की रिलीज के बाद लोगों को हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र में एक सुपरस्टार की झलक दिखनी शुरू हो गई थी.
वैसे अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री को कई शानदार फिल्में दी हैं. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी वो 5 फिल्में. जिसमें किसी और स्टार की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
दिवार- विजय वर्मा
मोहब्बतें - राज नारायण
पा- औरो
ब्लैक- देबराज सहाई
पिकू- भास्कर बनर्जी
वैसे तो अमिताभ बच्चन की कई ऐसी फिल्में हैं जिनका उनके करियर में अलग अलग महत्त्व है. लेकिन हमने कोशिश की है आपको अमिताभ की उन फिल्मों को बताने की जिसमें किसी दूसरे स्टार शायद देख भी ना पाए.