कादर खान की गंभीर हालत पर अमिताभ बच्चन हुए भावुक, किया यह इमोशनल ट्वीट
बॉलीवुड अभिनेता कादर खान (Kader Khan) की सेहत काफी नाजुक है. उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा है कि वह निमोनिया की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेता कादर खान (Kader Khan) की सेहत काफी नाजुक है. उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा है कि वह निमोनिया की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. खबरों की माने तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि वह प्रोग्रेसिव सुपरान्यूक्लियर पाल्सी (Progressive Supranuclear Palsy) नामक बीमारी से पीड़ित हैं और इसके करण वह किसी से बात भी नहीं कर पा रहे हैं. अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उनकी तबीयत को लेकर एक इमोशनल ट्वीट किया है.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा कि, "मैं कादर खान के लिए प्रार्थना कर रहा हूं." इस ट्वीट में एक तस्वीर भी है. तस्वीर में अमिताभ बच्चन और कादर खान को देखा जा सकता है. यह तस्वीर काफी पुरानी है.
यह भी पढ़ें:- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान की तबीयत बिगड़ी, परिवार ने अस्पताल में कराया भर्ती
आपको बता दें कि कादर खान ने 'मेरी आवाज सुनो', 'अंगार', 'दरिया दिल', 'राजा बाबू', 'आंखें', 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उनके मजाकिया अंदाज को दर्शक खूब पसंद करते थे. आज भी लोग उनकी फिल्म्स उतने ही शौक से देखते हैं. कादर खान की खराब तबीयत के बारे में जानकर उनके फैन्स भी काफी दुखी हैं. वे उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.