बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निधन (Demise) हुए भले ही 1 महीने से भी ज्यादा का समय बीत चूका है लेकिन उन्हें खो देने का गम अब भी उनके चाहनेवालों के बीच बना हुआ है. ऋषि कपूर के साथ काम कर चुके और उन्हें अपना अजीज दोस्त मानने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी उन्हें बेहद मिस कर रहे हैं. बिग बी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें याद किया है.
बिग बी ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो स्टेज पर परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो में ऋषि कपूर के साथ अभिषेक बच्चन और करण जौहर (Karan Johar) भी साथ नजर आए. इस फोटो को पोस्ट करते हुए बिग बी (Big B) ने लिखा, "किसी भी गाने को कोई उनकी तरफ इतना परफेक्ट तरीके से लिप सिंक नहीं कर सकता था. ज़रा एक बार उनके जज्बे और चेहरे के भाव की ओर देखीए..!! इस उम्र में भी एक इवेंट में इतनी असलियत के साथ...वाकई इनका कोई तोड़ नहीं."
ये भी पढ़ें: ऋषि कपूर को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने शेयर किया वीडियो, लिखा- ये शो चलता रहना चाहिए
गौरतलब है कि बीते 2 साल तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल, 2020 को मुंबई के सर एच.एन रिलायंस अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया था. उनके बेटे रणबीर कपूर ने उनका अंतिम संस्कार पूरा किया और उन्हें मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान भूमि पर अंतिम विदाई दी गई थी.