ब्लैक होल की पहली तस्वीर पर अमिताभ बच्चन ने किया ऐसा ट्वीट, हंसने पर मजबूर हो गए फैन्स

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके कई ट्वीट्स वायरल भी हो चुके हैं. अब एक बार फिर बिग बी का एक ट्वीट काफी सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने गुरुवार को ब्लैक होल (Black Hole) की पहली तस्वीर से संबंधित एक ट्वीट किया

ब्लैक होल की पहली तस्वीर; अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Twitter and Instagram)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके कई ट्वीट्स वायरल भी हो चुके हैं. अब एक बार फिर बिग बी का एक ट्वीट काफी सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने गुरुवार को ब्लैक होल (Black Hole) की पहली तस्वीर से संबंधित एक ट्वीट किया. जब आप इस ट्वीट को पढ़ेंगे, तब आप भी हंसी से लोटपोट ही जाएंगे. दरअसल,  फिल्म निर्देशक शूजित सरकार (Shoojit Sircar) ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, "मुझे ब्लैक होल की पहली तस्वीर पर विश्वास नहीं हो रहा है...कल से ही मैं किसी और चीज के बारे में नहीं सोच पा रहा हूं. मुझे और तस्वीरें देखनी हैं... मैं वहां जाना चाहता हूं."

शूजित सरकार के ट्वीट का जवाब देते हुए बिग बी ने लिखा कि, "ऐ शूजित....ब्लैक होल 300 मिलियन ट्रिलियन माइल्स दूर हैं... वो पृथ्वी से 3.3 मिलियन गुना बड़ा है. एक महीने बाद हमें अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करनी है. तुम्हें वहां जाना है? बिल्कुल नहीं"

फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन को मार्च के महीने में रिलीज हुई फिल्म 'बदला' में देखा गया था. फिल्म में तापसी पन्नू ने भी अहम भूमिका निभाई थी. सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया था. बिग बी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आएंगे.

Share Now

\