Amitabh Bachchan के घर के एक हिस्से पर चलेगा BMC का बुलडोजर, ये बड़ी वजह आई सामने

मुंबई महानगरपलिका ने अपने 2017 के उस नोटिस पर काम करना शुरू कर दिया है जिसमें उन्होंने सड़क को चौड़ा करने के लिए अमिताभ बच्चन के प्रतीक्षा बंगले के एक हिस्से को ध्वस्त की बात कही थी.

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

मुंबई महानगरपलिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने अपने 2017 के उस नोटिस पर काम करना शुरू कर दिया है जिसमें उन्होंने सड़क को चौड़ा करने के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के प्रतीक्षा बंगले के एक हिस्से को ध्वस्त की बात कही थी. बीएमसी (BMC) ने अमिताभ बच्चन के परिवार को नोटिस देते हुए बताया कि संत ज्ञानेश्वर मार्ग रोड को चौड़ा करने के लिए प्रतीक्षा बंगले (Pratiksha Bungalow) के एक हिस्सा को उन्हें तोड़ना होगा. इसके लिए बीएमसी ने मुंबई सबअर्बन सिटी सर्वे के अधिकारी को सूचना भी दे दी है.

संत ज्ञानेश्वर रोड चंदन सिनेमा को इस्कॉन मंदिर रोड की तरफ लिंक रोड से जोड़ता है. एडवोकेट टुलिप ब्रायन मिरांडा (म्युनिसिपल काउन्सिलर) ने एएनआई से बताया कि सड़क का काम करने के लिए बिग बी के घर के सिवाय सभी घरों में बदलाव कर दिया गया है. बिग बी की प्रॉपर्टी से जोड़े करीब के प्लाट की दीवार को लेकर एक नाली बना दी गई थी लेकिन उनके घर में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई,

आगे बात करते हुए उन्होंने सवाल किया, "जब नोटिस जारी किया गया था तो उस जमीन को क्यों नहीं लिया गया? ये जमीन आम नागरिकों की है और म्युनिसिपल एक्ट नोटिस के सेक्शन 299 के तहत वो फौरन इसे अपने ताबे में ले सकते थे. उन्हें सेकंड अपील के लिए इंतजार करने की जरुरत नहीं थी. एडवोकेट ने कहा कि कई कोशिशों के बावजूद वो अधिकारीयों से संपर्क नहीं कर पा रही थी जिसके बाद उन्होंने लोकायुक्त के पास जाने की धमकी दी.

उन्होंने कहा, "मैंने फरवरी 2021 में बीएमसी को पत्र लिखा लेकिन जवाब नहीं आया जिसके बाद मैं वॉर्ड ऑफिसर से फोन पर बात की और कमिश्नर को भी पत्र लिखा लेकिन उनका भी कोई उत्तर नहीं आया. ये एक अहम प्रोजेक्ट है क्योंकि यहां स्कूल, अस्पताल और इस्कॉन मंदिर है. अमिताभ बच्चन के बंगले के कारण सड़क का काम अचानक रुक गया था. "

Share Now

\