KBC के मंच पर अमिताभ बच्चन को फैंस से मिला ऐसा तोहफा, देखकर गदगद हुए बिग बी
केबीसी के मंच पर महानायक के फैन ने उनकी ऐसी रंगोली बनाई जो किसी पेंटिंग जैसी लग रही हो. जिसे उन्होंने 7 नवंबर को भेंट किया. इस रंगोली को देखने के बाद बिग बी को खुद अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ.
महानायक अमिताभ बच्चन ने 7 नवंबर को बॉलीवुड में 51 साल पूरे कर लिए. ऐसे में तमाम लोग उन्हें बधाई देते नजर आए. अपने बेहतरीन अभिनय और शानदार फिल्मों के दम पर अमिताभ बच्चन आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. लेकिन कई बार फैंस कुछ ऐसा कर जाते है जिसे देखकर अमिताभ उन्हें अपने दिल में बसा लेते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला केबीसी के मंच पर दरअसल महानायक के फैन ने उनकी ऐसी रंगोली बनाई जो किसी पेंटिंग जैसी लग रही हो. जिसे उन्होंने 7 नवंबर को भेंट किया. इस रंगोली को देखने के बाद बिग बी को खुद अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ.
इस रंगोली को तमाम अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा ‘जी नहीं ये painting नहीं है ,ये है 'रंगोली', और वो जिन्होंने इसको बनाया , मेरे 51 years फ़िल्म industry में ! 'रंगोली' के नीचे लिखा, Saat Hindustani, 7 Nov 1969 जिस दिन मेरी ये पहली फ़िल्म release हुई थी. उन्होंने मुझे ये 7 Nov 2020 को भेंट दी .. 51 years !! यह भी पढ़े: Diwali 2020: अमिताभ बच्चन और परिवार इस साल नहीं मनाएगा दिवाली, बेटे अभिषेक बच्चन ने बताई ये वजह
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इस समय केबीसी 12 की शूटिंग में बिजी हैं. जबकि वहीं आने वाले समय में वो झुंड, चेहरे और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में नजर आयेंगे.