अमिताभ बच्चन ने चमगादड़ को बताया कोरोना, जाने बिग बी का अफवाह फैलाने वाला ये मजाक क्यों नहीं है सही

बिग बी को फॉलो करने वालों की गिनती करोड़ों में हैं. ऐसे में उनका एक पोस्ट करोड़ों लोगों के बीच पहुंचता है. ऐसे में माहौल में मजाक के तौर पर ही कोरोना को चमगादड़ से जोड़ देना एक हिसाब से उनके खिलाफ नफरत फैलाने जैसा माहौल बना सकता है.

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

पिछले कुछ समय में महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कई बार अफवाहों के चक्कर में फंसते दिखाई देते रहे हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस संक्रमण के बीच में उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसके चलते चमगादडो को लेकर लोगों के बीच नफरत फैल सकती है. दरअसल ये अभी तक कहीं भी साबित नहीं हो सका है कोविड 19 (COVID 19) नाम का ये वायरस चमगादड़ या फिर पैन्गुलिन से होते हुए इंसानों में आया है. ऐसे में इस बात को कहना कि चमगादड़ ही कोरोना है ये भ्रामक जानकारी है.

दरअसल कल अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि कि एक चमगादड़ मेरे रूम में घुस आया है. जलसा के तीसरे फ्लोर पर मेरे कमरे में. यहां हम सभी बैठते और मजे करते हैं. इससे पहले मेरे इलाके, इस घर, मेरे घर. मेरे कमरे कभी नहीं दिखा. हमारा ही घर मिला उसे. बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. कोरोना पीछा छोड़ ही नहीं रहा.

उनके इस पोस्ट पर कई सेलेब्स भी कमेंट करते दिखाई दिए. जहां वो बिग बी को संभलकर रहने की सलाह देते दिख रहे थे. आपको बता दे कि बिग बी को फॉलो करने वालों की गिनती करोड़ों में हैं. ऐसे में उनका एक पोस्ट करोड़ों लोगों के बीच पहुंचता है. ऐसे में माहौल में मजाक के तौर पर ही कोरोना को चमगादड़ से जोड़ देना एक हिसाब से उनके खिलाफ नफरत फैलाने जैसा माहौल बना सकता है. जबकि ये अभी साबित नहीं हो पाया है कि कोविद 19 चमगादड़ या फिर पैन्गुलिन से आया है.

दरअसल चमगादड़ या फिर पैन्गुलिन दोनों ही हमारे इकोसिस्टम का अहम हिस्सा हैं. इन प्रजाति को बचाने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. ऐसे में इस तरफ भ्रामक ट्वीट इनके खिलाफ लोगों को भड़का सकते हैं. इस बात को बिग बी को जरूर समझना चाहिए.

 

Share Now

\