अमिताभ बच्चन ने एक टेक में पूरा किया 14 मिनट का दृश्य, पूरे क्रू ने बजाई तालियां

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म 'चेहरे' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में फिल्म के सेट पर उन्होंने ऐसा कारनामा किया, जिसे देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. बिग बी ने 14 मिनट का एक दृश्य एक टेक में ही पूरा कर दिया. सीन खत्म होने के बाद फिल्म की पूरी टीम ने उनके लिए तालियां बजाई.

अमिताभ बच्चन ने एक टेक में पूरा किया 14 मिनट का दृश्य, पूरे क्रू ने बजाई तालियां
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Twitter)

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों फिल्म 'चेहरे' (Chehre) की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में फिल्म के सेट पर उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया, जिसे देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. बिग बी ने 14 मिनट का दृश्य एक टेक में ही पूरा कर दिया. सीन खत्म होने के बाद फिल्म की पूरी टीम ने उनके लिए तालियां बजाई. फिल्म के साउंड ड‍िजानर रसेल पोकटी ने इस बात की जानकारी एक ट्वीट के जरिये दी. उन्होंने  लिखा कि, "आज अमिताभ बच्चन ने इतिहास रच दिया."

रसेल पोकटी ने आगे लिखा कि, "फिल्म के पहले शेड्यूल का आखिरी दिन था. बिग बी ने 14 मिनट का सीन एक शॉट में  पूरा कर लिया. इसके बाद पूरे क्रू ने खड़े होकर तालियां बजाई. सर, आप पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है." रसेल ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की. एक नजर डालिए इन फोटोज पर:-

यह भी पढ़ें:- OLX पर बिक रही है अमिताभ बच्चन की पुरानी मर्सिडीज कार, इतनी है इसकी कीमत 

बिग बी ने रसेल के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, "रसेल आपने मुझे जरुरत से ज्यादा क्रेडिट दे दिया. इतना मैं डिजर्व नहीं करता." 'चेहरे' की बात करें तो इस फिल्म में कृत‍ि खरबंदा और इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन आनंद पंड‍ित कर रहे हैं. 'चेहरे' के अलावा अमिताभ बच्चन रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आएंगे. अयान मुख़र्जी के निर्देशन में बन रही ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी.


संबंधित खबरें

KBC Season 17: 'केबीसी' के 17वें सीजन को फिर से होस्ट करेंगे Amitabh Bachchan

Suhana Khan-Agastya Nanda Dinner Date: सुहाना खान ने रुमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा और उनकी मां श्वेता बच्चन के साथ मुंबई में किया डिनर (Watch Video)

Nikhil Nanda Case: अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा के खिलाफ FIR, सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप

Amitabh Bachchan's Son-in-Law Under Investigation: निखिल नंदा पर धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज, जाने अमिताभ बच्चन के दामाद पर लगे आरोपों की पूरी जानकारी

\