Ameesha Patel : पैसे लेकर फिल्म न करने के मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ रांची कोर्ट से वारंट
इसी मामले में अमीषा पटेल को उपस्थिति के लिए समन जारी हुआ था, लेकिन कई बार समन के बावजूद वह अदालत में खुद या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित नहीं हो रही थीं. अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी.
रांची, 6 अप्रैल: समन जारी होने के बावजूद कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट से वारंट जारी किया गया है. यह मामला झारखंड निवासी फिल्म निमार्ता अजय कुमार सिंह की ओर से अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल के खिलाफ दाखिल चेक बाउंस, धोखाधड़ी और धमकी मामले से दर्ज केस से जुड़ा है. इसी मामले में अमीषा पटेल को उपस्थिति के लिए समन जारी हुआ था, लेकिन कई बार समन के बावजूद वह अदालत में खुद या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित नहीं हो रही थीं. अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी. यह भी पढ़ें: Loan Default Case: मद्रास HC ने अभिनेता विशाल कृष्ण रेड्डी की फिल्मों की रिलीज पर लगाई रोक
अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने यह केस 17 नवंबर 2018 को सीजेएम कोर्ट में दायर किया था. आरोप है कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ रुपये लिए थे. राशि लेने के बाद उन्होंने म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कदम नहीं उठाया. साथ ही अमीषा पटेल पर फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड रुपये ऐंठने का आरोप है. एकरारनामा के अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने अमीषा से पैसे की मांग की. काफी टालमटोल के बाद अक्तूबर 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए. इसके बाद अजय सिंह ने रांची सिविल कोर्ट में मुकदमा किया है.