Raid 2 Teaser: अमय पटनायक की धमाकेदार वापसी, अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' 1 मई को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर अपनी चर्चित फिल्म रेड 2 के साथ एक्शन में लौट आए हैं. फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें अजय देवगन अपने दमदार किरदार अमय पटनायक के रूप में नजर आ रहे हैं.

Raid 2, T-Series (Photo Credits: Youtube)

Raid 2 Teaser: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर अपनी चर्चित फिल्म रेड 2 के साथ एक्शन में लौट आए हैं. फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें अजय देवगन अपने दमदार किरदार अमय पटनायक के रूप में नजर आ रहे हैं. इस बार उनके साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी स्क्रीन पर जलवा बिखेरते नजर आएंगे. राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर है, जो 2018 में आई हिट फिल्म रेड का सीक्वल है. पहले भाग में अजय देवगन ने एक सख्त इनकम टैक्स ऑफिसर का रोल निभाया था, जिसने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कदम उठाया था. अब रेड 2 में कहानी और भी रोमांचक होने वाली है. Drishyam 3: अजय देवगन फिर बनेंगे विजय सालगांवकर, 'दृश्यम 3' की शूटिंग अगस्त में होगी शुरू

टीजर में अजय देवगन का दमदार लुक, संवादों की गूंज और इंटेंस बैकग्राउंड स्कोर ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. वहीं, रितेश देशमुख पहली बार अजय देवगन के साथ इस फ्रेंचाइज़ी में जुड़ रहे हैं, जिससे फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है.

देखें 'रेड 2' का टीजर:

फिल्म 1 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है, और फैंस बेसब्री से अजय देवगन की इस पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस का इंतज़ार कर रहे हैं. क्या इस बार भी इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जीत पाएंगे? इसका जवाब तो रेड 2 की रिलीज के बाद ही मिलेगा.

Share Now

\