Photos: रणबीर कपूर ने निभाया बॉयफ्रेंड होने का फर्ज, चोटिल आलिया भट्ट के साथ पहुंचे डॉक्टर के क्लिनिक

इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक दूसरे की कंपनी काफी एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट से दोनों की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी.

Photos: रणबीर कपूर ने निभाया बॉयफ्रेंड होने का फर्ज, चोटिल आलिया भट्ट के साथ पहुंचे डॉक्टर के क्लिनिक
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Photo Credits: Instagram)

इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक दूसरे की कंपनी काफी एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट से दोनों की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी. तस्वीरों में रणबीर और आलिया एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे थे. अब पिंकविला की एक खबर के मुताबिक आलिया भट्ट चोटिल हो गई है और रणबीर कपूर ने बॉयफ्रेंड होने का फर्ज बखूबी निभाया है. वह आलिया भट्ट के साथ डॉक्टर के क्लिनिक पहुंचे थे. आज मुंबई में रणबीर और आलिया को क्लिनिक से बाहर निकलते हुए भी देखा गया.

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रणबीर ने ब्लैक शर्ट और ब्लू जीन्स पहन रखी है. वहीं आलिया ने ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक पैंट्स पहन रखी हैं. एक नजर डालिए आलिया और रणबीर की इन तस्वीरों पर:-

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Photo Credits: Instagram)

बता दें कि रणबीर और आलिया फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी अहम भूमिकाएं निभाते हुए दिखेंगे. करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और अयान मुख़र्जी इस फिल्म के निर्देशक हैं. पहले 15 अगस्त, 2019 को यह फिल्म रिलीज होनी थी लेकिन हाल ही में इसकी रिलीज़ डेट टाल दी गई. अब यह फिल्म अगले साल  क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होगी.


संबंधित खबरें

Alia Bhatt Ex Assistant Arrested: आलिया भट्ट की पूर्व सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी 77 लाख की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार

Ramayana Promo Out: रामायण फिल्म का पहला प्रोमो जारी, रणबीर कपूर राम, रवि दुबे लक्ष्मण और यश का दिखा रावण का धांसू लुक

Ramayana The Introduction: रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी स्टारर 'रामायण' की पहली झलक 3 जुलाई को होगी रिलीज (View Details)

नई फिल्म में क्रूर कसाई की भूमिका में नजर आएंगे Abhishek Bachchan, संदीप रेड्डी वांगा स्टाइल सिनेमा में रखेंगे कदम

\