आलिया भट्ट बन गई है राइटर, पृथ्वी दिवस पर लिखी है कविता

आज इसकी 50 वी सालगिराह मना रहे है. 193 देशों में यह दिन मनाया जाता है. इस दिन को बॉलीवुड की बबली गर्ल आलिया भट्ट ने एक खास मैसेज देकर सेलिब्रेट किया है. आलिया भट्ट ने इस मौके पर एक कविता लिखी है जिनमें उन्होंने इस प्राकृतिक सुंदरता को धन्यवाद दिया है

आलिया भट्ट (Photo Credits: Instagram)

22 एप्रिल को अर्थ दिवस (Earth Day) मनाया जाता है. इसकी शुरुवात 1970 में हुई थी. आज इसकी 50वी सालगिराह मना रहे है. 193 देशों में यह दिन मनाया जाता है. इस दिन को बॉलीवुड की बबली गर्ल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक खास मैसेज देकर सेलिब्रेट किया है. आलिया भट्ट ने इस मौके पर एक कविता लिखी है जिनमें उन्होंने इस प्राकृतिक सुंदरता को धन्यवाद दिया है. साथ ही उनका अपने जीवन में क्या महत्व है यह बताया है.

आलिया भट्ट ने अपने इन्स्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें आलिया अपनी खुद की लिखी हुई कविता सुना रही है. इस कविता में उन्होंने पृथ्वी को डेडीकेट करते हुए लिखा है आज और हरदिन मैं आभारी हूं सूरज के उगने की और सूरज के ढलने के लिए. पेड़ों  से भरे जंगल, जानवर और चिडियां, नदियां, झीलें और समुद्रों के लिए. मैं आभारी हमारे निर्माणों के लिए, हमारे फूलोंऔर गलियों के लिए. मैं आभारी हूं उस प्यार के लिए जो हमें बांधकर रखता है, उस हवा के लिए जो कभी-कभी हमारे पैरों तले जमीन खिसका देती है'.  ये भी पढ़ें: मुंबई पुलिस ने आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ का Meme बनाकर लोगों को दी चेतावनी, कहा- बाहर जाने का मिशन रद्द करें

आलिया कि इस कविता ने तो यह बताया की हम पृथ्वी के शुक्रगुजार है हम जो जीवन जी रहे है वो उनकी देन है हमें उनका पालन करना चाहिए. इस वीडियो को अब तक 6 लाख 69 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देखा है. और फैंस उनकी कविता की कमेंट्स कर तारीफ़ भी कर रहे है.

Share Now

\