फिल्म 'कलंक' की कमाई में हुई जबरदस्त गिरावट, दूसरे दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'कलंक' (Kalank) बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को समीक्षकों ने पसंद नहीं किया है. साथ ही दर्शकों को भी यह फिल्म प्रभावित करने में असफल हुई है
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'कलंक' (Kalank) बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को समीक्षकों ने पसंद नहीं किया है. साथ ही दर्शकों को भी यह फिल्म प्रभावित करने में असफल हुई है. हालांकि, खराब रिव्यूज के बावजूद 'कलंक' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस (Box Office)पर शानदार प्रदर्शन किया था. इस फिल्म ने पहले दिन 21.60 करोड़ रुपये कमाए थे और इस साल की पहले दिन सबसे जयादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. लेकिन दूसरे फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट हुई है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के कलेक्शन में 50% तक की गिरावट हुई है. फिल्म ने दूसरे दिन महज 10-10.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. अभी तक यह फिल्म कुल मिलाकर 31 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है.
आपको बता दें कि फिल्म 'कलंक' में आलिया भट्ट और वरुण धवन के अलावा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) , संजय दत्त (Sanjay Dutt), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी अहम भूमिका में है. फिल्म में कियारा आडवाणी ने गेस्ट अपीयरेंस दी है. साथ ही फिल्म में कृति सेनन को एक स्पेशल सॉन्ग में देखा गया है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया गया है.